यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपने से नाराज बताए जा रहे ब्राह्मण समाज को मनाने की तैयारी कर ली है. हालांकि, बीजेपी बिना हो हल्ला और प्रचार प्रसार के हर विधानसभा में प्रबुद्ध संवाद का आयोजन करेगी. खास बात ये है कि बीजेपी आज से ही लखनऊ से इस अभियान की शुरूआत करने जा रही है. इन प्रबुद्ध संवाद में ब्राह्मण समाज की नाराजगी पर मंथन होगा.
दरअसल, पिछले हफ्ते दिल्ली में ब्राह्मणों की नाराजगी को लेकर हुए दो बड़ी बैठकें हुई थीं. इसके बाद बीजेपी ने अब ब्राह्मणों को मनाने की कवायद में अपने कार्यक्रमों की शुरुआत कर दी है. आज लखनऊ में परशुराम की मूर्ति और पूजन का कार्यक्रम जोर शोर से हो रहा है, इसमें दिनेश शर्मा और रीता बहुगुणा जोशी शामिल होंगे. इसके साथ ही बीजेपी अपना प्रबुद्ध संवाद भी शुरू करेगी जो सभी विधानसभाओं में होगा.
अगले 1 महीने में सभी विधानसभाओं में होगा संवाद
बीजेपी के सभी ब्राह्मण नेताओं को वह चाहे सरकार में हो या संगठन में अगले 1 महीने में सभी 403 विधानसभाओं में यह प्रबुद्ध संवाद करना है. इस प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम में सिर्फ नेताओं की भाषणबाजी नहीं होगी बल्कि हर विधानसभा के प्रबुद्ध लोगों से एक संवाद होगा. इसमें ज्यादातर ब्राह्मण समाज के होंगे, उन्हें सुना जाएगा. हर नेता अपने कार्यक्रम में दो से तीन दर्जन प्रबुद्ध जनों की बैठक लेगा.
इस कार्यक्रम को मीडिया से दूर रखा जाएगा और इस संवाद में नाराजगी पर मंथन होगा और फिर संवाद से समाधान पर चर्चा होगी. बीजेपी बड़े स्तर पर इस कार्यक्रम को करने जा रही है, जिसमें सभी ब्राह्मण नेताओं को जमीन पर उतारा जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ के बीजेपी दफ्तर में एक नेता को कोऑर्डिनेटर के तौर पर इसकी जिम्मेदारी दी गई है. यही नेता सभी प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रमों को तय करेगा, नेताओं की जिम्मेदारी लगाई जाएगी और साथ-साथ नाराज लोगों की लिस्ट भी विधानसभाओं में तैयार की जा रही है, ऐसे लोग जो कि इन्फ्लुएंसर हैं, ओपिनियन मेकर हैं ऐसे लोगों की भागीदारी हर विधानसभा में सुनिश्चित की जाएगी.
दरअसल, दिल्ली के बैठक में बहुत सारे नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से खुलकर अपने मन की भड़ास निकाल दी थी और यह बात निकलकर आई की ब्राह्मणों की नाराजगी मोल लेना बीजेपी को चुनाव में भारी पड़ सकता है, इसके बाद जो रणनीति तय हुई के आधार पर अगले 1 महीने में सभी विधानसभा के प्रबुद्ध जनों के साथ ये बैठक तय की गई है.