scorecardresearch
 

UP: शिवपाल बोले- साइकिल के चुनाव चिन्ह पर भी लड़ सकते हैं चुनाव, जल्द होगा सीटों का ऐलान

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में अपने चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, समाजवादी पार्टी और प्रसपा के गठबंधन का ऐलान किया था. हालांकि, अभी तय नहीं हो पाया है कि शिवपाल यादव को अखिलेश यादव ने कितनी सीटें देने का वादा किया था.

Advertisement
X
अखिलेश यादव ने हाल ही में अपने चाचा शिवपाल यादव के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव ने हाल ही में अपने चाचा शिवपाल यादव के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सपा और प्रसपा में गठबंधन
  • अभी सीटों का नहीं हुआ ऐलान

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने दावा किया है कि वे आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा के साथ चुनाव लड़ेंगे और राज्य में सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा, हम लोग मिलकर तय करेंगे कि साइकिल के चुनाव चिन्ह पर भी चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, सीटों के बंटवारे को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि जल्द ही हम सीटों का ऐलान करेंगे. इसी बीच खबर है कि शिवपाल यादव मैनपुरी में होने वाले अखिलेश यादव के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.

Advertisement

हाल ही में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, समाजवादी पार्टी और प्रसपा के गठबंधन का ऐलान किया था. हालांकि, अभी तय नहीं हो पाया है कि शिवपाल यादव को अखिलेश यादव ने कितनी सीटें देने का वादा किया था.  

अखिलेश यादव बनेंगे सीएम- शिवपाल

शिवपाल यादव ने आजतक से बातचीत में कहा, मैंने दो साल पहले कहा था कि अखिलेश मुख्यमंत्री बने, जनता की मांग थी कि हम दोनों लोग मिल जाएं. इसलिए गठबंधन का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि हम लोग (प्रसपा) सपा के कार्यक्रम में कुछ जगह साथ साथ चलेंगे. उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश बड़ा प्रदेश है. इसमें 75 जिले और 403 विधानसभा सीटें हैं. ऐसे में कुछ जगह अलग-अलग भी चलेंगे.

Advertisement

शिवपाल यादव ने कहा, सपा की ओर से जो जिम्मेदारी मिलेगी, वह हम निभाएंगे हमारी जिम्मेदारी होगी कि अधिक से अधिक सीटें जीतें और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाए. उन्होंने कहा, सीटों का ऐलान चुनाव आने पर कर दिया जाएगा. 

शिवपाल यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज
सपा नेताओं के घर जांच एजेंसियों के छापेमारी पर शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा परेशान तो करेगी ही, क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि सरकार जाने वाली है. उन्होंने कहा, पीएम मोदी चुनाव के लिए यूपी में इतना काम कर रहे हैं. क्या कोई पीएम इतना काम कर रहे हैं. इसका मतलब है कि भाजपा की चुनाव में हार पक्की है. 

शिवपाल ने कहा, हम लोग समाजवादी हैं. हम लोग डरने वाले नही हैं, जहां जहां जब जब उत्पीड़न हुआ है, तब सरकार हटाने में आसानी रही है. शिवपाल यादव ने कहा, जब से केंद्र में या यूपी में भाजपा सरकार आई है, तब से फोन टैपिंग चल रही है, सरकार को यह नहीं करना चाहिए. फोन टैपिंग करना जुर्म है. 

(इनपुट- अमित तिवारी)


 

Advertisement
Advertisement