सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक बार फिर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा, सरकार का हर वादा जुमला निकला है. बीजेपी सरकार ने अब तक संकल्प पत्र भी पूरा नहीं किया. इसके अलावा बेरोजगारी भी लगातार बढ़ती जा रही है. इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर भी तंज कसा.
अखिलेश यादव गोंडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान जब उनसे पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं इस बारे में ज्यादा बड़ी बात नहीं कहना चाहता. लेकिन मैं किसानों से अपील करना चाहता हूं कि पीएम मोदी को कम से कम रैली तक जाने देते. ताकि पीएम मोदी को खाली कुर्सियां देखते हुए अच्छा लगता. पीएम को खाली मंच पर बोलने देना चाहिए था.
मैंने 25 लोगों में भाषण दिया- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा, मुझे याद है. एक समय में मैं कोडरमा गया था. मेरे पार्टी के नेता लागतार रोक रहे थे जब डेढ़ घंटा हो गया तब एक ने मुझे कान में बताया लोग काम आए हैं, मैने कहा उससे क्या होता है, तब केवल 25 लोग थे, मैं उतने में भी भाषण देने गया था.
अखिलेश ने कहा, जहां तक सुरक्षा का सवाल है यह महत्वपूर्ण विषय है, लेकिन तीन काले कानून क्यों लाए ये देश जानना चाहता है. पीएम को बताना चाहिए की काले कानून क्यों आए थे और क्यों हटाना पड़ा.
किसानों की जान बच सकती थी- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा, सरकार अगर चाहती तो बहुत से किसानों की जान बच सकती थी. लेकिन सरकार ने पहले उनकी मांगें नहीं मानी. जिस दिन हमने 300 यूनिट फ्री देने की बात कही, उस दिन से ये लोग घबरा गए हैं.
अखिलेश ने कहा, मैं लखनऊ से चला हूं, जहां मुझे डिवाइडर पर कोई दिखाई पड़ा तो वहां सिर्फ सांड ही सांड दिखाई दिए हैं. अगर कोई यकीन ना करे तो वापस लखनऊ जाके देख ले कि डिवाइडर पर कौन बैठा है? बहुत बड़े बड़े प्रचार हो रहे हैं, जब कोई कारखाना दिखाना है तो अमेरिका का दिखा दिया, जब फ्लाईओवर दिखाना था तब कोलकाता का दिखा दिया, इनके विज्ञापन झूठे हैं.
अखिलेश ने पंडित सिंह के जीवन पर आधारित किताब की लॉन्च
अखिलेश यादव ने गोंडा में पूर्व मंत्री पंडित सिंह के जीवन पर आधारित किताब को लॉन्च किया. इस दौरान उन्होंने कहा, गोंडा में ऐसा कोई नहीं था, जिसने पंडित सिंह जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम न किया हो. उन्होंने पूरा जीवन सपा को बढ़ाने में लगा दिया. पूर्व सीएम ने कहा, जब मैं पहली बार रथ लेकर आया था, तब गोंडा इतना बड़ा नहीं था. तब नेताजी ने कहा था कि चिंता न करना वहां पंडित जी हैं.
अखिलेश ने कहा, जब मैं क्रांति रथ लेकर आया तब पीडब्ल्यूडी का स्थान रहने लायक नहीं था. उन्होंने मुझे अपने घर रुकवाने का काम किया. जबसे मैंने राजनीति की शुरुआत की तबसे देखा मैने वह किसी से भी टकरा सकते थे. अगर उन्हें सत्य बोलना पड़ा तो उन्होंने सख्त भी बोला, मुझे पंडित सिंह जैसा कोई लोकप्रिय नेता दिखाई नही पड़ा.
एक बार मुझें उन्हे मंत्री पद से हटाना पड़ा था तब नेता जी ने कहा कि परिवार के सदस्य हैं हटा भी दोगे तो बुरा नही मानेंगे. फिर चीज ठीक हुईं और हमने उन्हें वापस मंत्री बनाया था. जब वह बीमार हुए करोना से हमने पूरी मदद की, दिल्ली या हैदराबाद जाने की भी बात हुई ,इसकी भी तैयारी कर ली थी. लेकिन भगवान की कुछ और इच्छा थी.