scorecardresearch
 

PM मोदी के UP+YOGI फॉर्मूले पर अखिलेश का पलटवार, बोले- 'UP के CM योगी नहीं अनुपयोगी हैं'

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी जुबानी जंग तेज हो गई है. PM नरेंद्र मोदी के 'UP+YOGI बहुत है UPYOGI' के बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. अखिलेश ने कहा कि यूपी के सीएम योगी नहीं अनुपयोगी हैं. यूपी में नाम बदलने वाली सरकार है, जो दूसरों के दर्द को समझता है वो योगी होता है. 

Advertisement
X
सपा प्रमुख अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • PM मोदी के UP+YOGI फॉर्मूले पर अखिलेश का पलटवार
  • योगी को बताया उपयोगी की जगह अनुपयोगी
  • आयकर छापे पर बोले- बीजेपी को हार का डर

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी जुबानी जंग तेज हो गई है. PM नरेंद्र मोदी के 'UP+YOGI बहुत है UPYOGI' के बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. अखिलेश ने कहा कि यूपी के सीएम योगी नहीं अनुपयोगी हैं. यूपी में नाम बदलने वाली सरकार है, जो दूसरों के दर्द को समझता है वो योगी होता है. 

Advertisement

चुन-चुनकर किया योगी सरकार पर अटैक

जानकारी के लिए बता दें कि आज पीएम मोदी ने शहाजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के दौरान कहा था कि प्रदेश में योगी सरकार ने कई विकास के काम किए हैं. यहां पर अब अपराधी कट्टा लेकर नहीं घूमते हैं. इसी वजह से उन्होंने नया नारा देते हुए कहा था कि 'UP+YOGI बहुत है UPYOGI. लेकिन अब अखिलेश यादव ने इसी बयान पर चुटकी ली है और एक बार फिर सीएम योगी को अनुपयोगी बता दिया है.

एसपी चीफ ने ट्वीट कर उन्होंने लिखा है कि हाथरस की बेटी, लखीमपुर का किसान, गोरखपुर का व्यापारी, असुरक्षित महिला, बेरोज़गार युवा, पीड़ित दलित-पिछड़े सब कह रहे हैं… यूपी के लिए वर्तमान सरकार उपयोगी नहीं, अनुपयोगी है. यूपी वाले कह रहे हैं अगर कोई ‘उप-योगी’ है; तो ‘मुख्य-योगी’ कौन है. वैसे पीएम से पहले अखिलेश ने भी यूपी की जनता को एक नारा दिया था- राज्य को योगी नहीं योग्य सरकार चाहिए. 

Advertisement

आयकर छापों को लेकर बीजेपी पर निशाना

वैसे आज अखिलेश यादव का योगी सरकार पर प्रहार ज्यादा तीखा इसिलए भी रहा क्योंकि उनके कई करीबियों के घर पर आयकर के छापे पड़े हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा प्रमुख ने कहा था कि बीजेपी को हार का डर सताने लगा है, जब भी ऐसा लगने लगता है तब चुनाव के दौरान ईडी, इनकम टैक्स वाले आ जाते हैं. बंगाल चुनाव के वक्त भी एजेंसियों का दुरुपयोग किया गया था, लेकिन वहां की जनता ने जवाब दिया. अब यूपी की जनता भी मुंहतोड़ जवाब देगी. हम लोग बीजेपी से डरने वाले नहीं हैं. राज्य में राम राज्य जरूर आएगा, लेकिन उसका रास्ता समाजवाद से होकर गुजरेगा. अखिलेश ने साफ कर दिया है कि आगामी चुनाव में सपा की ही सरकार बनने जा रही है और बीजेपी को उखाड़ फेंक दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement