scorecardresearch
 

अखिलेश यादव का ऐलान, साइकिल चालकों की हादसे में मौत पर 5 लाख का देंगे मुआवजा

उन्नाव में अखिलेश यादव ने कहा कि अगर 2022 में उनकी सरकार बनती है तो साइकिल से चलने वालों की अगर एक्सीडेंट में मौत हो जाती है तो सपा सरकार उनके परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी चुनाव को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान
  • अखिलेश ने कहा, साइकिल या सांड की वजह से एक्सीडेंट में मौत होने पर 5 लाख का मुआवजा

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में चुनाव को देखते हुए बड़ा ऐलान किया है. उन्नाव में एक कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने वादा किया है कि अगर राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो साइकिल से एक्सीडेंट होने या सांड़ से लड़ जाने की वजह से मौत होने पर पीड़ित के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह भी साइकिल ही है.

Advertisement

वहीं कानुपर में मेट्रो के उद्घाटन के बाद अखिलेश यादव ने लोगों से वादा किया है कि अगर साल 2022 में उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनी तो कानपुर में गंगा को पार करते हुए वो उन्नाव तक वो मेट्रो सेवा को पहुंचा देंगे.

बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को ही कानुपर में मेट्रो सेवा का शुभारंभ किया है. उन्नाव में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, लगातार समाजवादी रथ चल रहा है. जनता का अपार साथ मिल रहा है जिससे बीजेपी घबराई हुई है.

अखिलेश ने कहा, आज सरकार झूठ बोल रही है. बड़े पैमाने पर बेरोजगारी है. खाद की बोरी चोरी हो रही है, बिजली का बिल महंगा है यही वजह है कि जो कारखाना लगना यूपी में शुरू हुआ था वो अब तक नहीं लग पाया.

Advertisement

बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कार्यक्रम में कहा, 'बनारस से लेकर बक्सर तक लाशें बहती हुई दिखाई दे रही थी. सरकार सासों के लिए झूठ बोल रही है. वो प्राण घातक और झूठी सरकार है.

उन्होंने कहा, 'बीजेपी से ज्यादा झूठी पार्टी कोई नहीं है.' सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'मुख्यमंत्री बड़े बड़े विज्ञापन दे रहे हैं. जिनका परिवार नहीं है वो किसी के परिवार का दर्द नहीं समझ सकते हैं.


 


 

 


 

Advertisement
Advertisement