scorecardresearch
 

पंचायत आजतक 2021: 400 सीटें जीतेगी सपा, 3 सीट विपक्ष के लिए ताकि लोकतंत्र मजबूत रहे- अखिलेश

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: शिवपाल यादव के साथ चुनाव लड़ने की बात पर अखिलेश यादव ने कहा कि अगर आपने सवाल पूछा और जवाब आपको समझ नहीं आया तो समझिए कि वो मदद कर रहे हैं.

Advertisement
X
पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: अखिलेश यादव
पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव में 400 सीटें जीतने की बात कही है. उन्होंने 'पंचायत आजतक' के मंच पर कहा कि समाजवादी पार्टी बड़े दलों से गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने कहा, 'हमारा फैसला है कि छोटे दलों को साथ लेकर चलेंगे. कांग्रेस उत्तर प्रदेश में छोटा दल है लेकिन जिन बड़े दलों के साथ हम पहले गठबंधन कर चुके हैं उनके साथ हमारा अनुभव ठीक नहीं रहा.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'अभी जिन दलों से बात हो रही है, जब तक कुछ फाइनल नहीं हो जाता मैं कुछ भी नहीं कहूंगा. बहुत सारे लोगों से बातचीत हो रही है. राजनीति है बातचीत तो स्वभाविक है. मैं अपनी रणनीति नहीं बताउंगा क्योंकि बीजेपी के लोग काफी होशियार हैं.'

शिवपाल यादव के साथ चुनाव लड़ने की बात पर अखिलेश यादव ने कहा कि अगर आपने सवाल पूछा और जवाब आपको समझ नहीं आया तो समझिए कि वो मदद कर रहे हैं. अखिलेश ने कहा, 'शिवपाल चाचा के लिए जसवंत नगर की सीट छोड़ दी है. उनके साथियों के लिए समीकरण के हिसाब से विचार किया जाएगा. सरकार बनाएं सम्मान पाएं. सीटें कितनी उन्हें मिलेंगी ये अभी नहीं बताएंगे, लेकिन परिस्थिति और समय के हिसाब से सीटों का बंटवारा हो जाएगा.'

इसे भी क्लिक करें --- पंचायत आजतक 2021: अखिलेश का योगी-मोदी पर हमला, ताली-थाली से कोरोना रोकने की हुई कोशिश

Advertisement

उन्होंने कहा, 'सरकार के खिलाफ उत्तर प्रदेश की जनता की नाराजगी खत्म नहीं होने वाली, जनता तो वोटिंग के दिन का इंतजार कर रही है. क्योंकि सरकार अपने अभी तक के कार्यकाल में प्रदेश को पीछे ले जाने का काम किया है.'

अखिलेश यादव ने कहा, 'इस बार का यूपी विधानसभा चुनाव सबसे बड़ा चुनाव होगा. जनता सोचती थी कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार होगी तो उन्हें राहत मिलेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. दोनों सरकारों ने किसानों की कोई मदद नहीं की. इसलिए उत्तर प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार बीजेपी को हराएंगे और हो सकता है कि समाजवादी पार्टी 400 सीटें जीत जाए. तीन सीटें किसके लिए छोड़ दिया इस पर अखिलेश ने कहा कि 3 सीटें विपक्ष के लिए ताकि लोकतंत्र मजबूत रहे.'

 

Advertisement
Advertisement