उत्तर प्रदेश चुनाव में इस बार समाजवादी पार्टी फिर मजबूती के साथ जमीन पर उतरने को तैयार है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव लगातार बैठकें कर रहे हैं, साइकिल यात्रा निकाली जा रही है. पूरी कोशिश है कि फिर जनता का दिल जीता जाए. अब अपने उसी विजन के साथ अखिलेश यादव आजतक की पंचायत में आए हैं. उन्होंने हर सवाल पर बेबाक जवाब दिया है.
किसने कहा कि योगी चार बजे उठते हैं- अखिलेश
अखिलेश यादव को लेकर कहा गया कि वे बतौर राजनेता मेहनत कम करते हैं. बीजेपी के कार्यकर्ता आरोप लगाते हैं कि सीएम योगी 18 घंटे काम करते हैं, सुबह चार बजे उठते हैं. लेकिन अखिलेश यादव की तरफ से ऐसी मेहनत देखने को नहीं मिलती है. अब पूर्व सीएम ने इस सवाल पर मजेदार जवाब दिया है. वे कहते हैं कि आप ये बताएं ऐसा किसने कहा कि सीएम योगी चार बजे जगते हैं. अगर जगते भी हैं तो मैं जानना चाहता हूं कि वो चार बजे जगकर क्या काम करते हैं. जरा जनता को बताएं तो कि ऐसी कौन सी मेहनत की जा रही है.
'कोरोना काल में हुए फेल'
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अखिलेश ने कहा कि उनके कार्यकर्ता भी कह जाते हैं कि वे सुबह तीन बजे उठते हैं. ऐसे में सिर्फ हवा हवाई दावों पर विश्वास नहीं करना चाहिए. अखिलेश ने साफ कहा कि इस बार यूपी की जनता बीजेपी को सबक सिखाने जा रही है. उनकी नजरों में कोरोना काल में ये सरकार पूरी तरह विफल रही है. ना ऑक्सीजन दे पाई और ना ही समय पर बेड का इंतजाम हुआ. वे कहते हैं कि कोरोना काल में यूपी की सरकार विफल रही है. वह लोगों को इलाज उपलब्ध नहीं करा पाई, दवाओं को उपलब्ध नहीं करा पाई, किस तरह से पहला लॉकडाउन किया गया, मजदूरों के घर लौटने के दृश्य कौन भूल सकता है.
पंचायत आज तक: अबकी 400 सीटें जीतेगी सपा, 3 सीट विपक्ष के लिए ताकि लोकतंत्र मजबूत रहेः अखिलेश
वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई?
वहीं जब पूछा गया कि उन्होंने वैक्सीन का अपमान किया था, इस सवाल पर अखिलेश बोले कि वे अकेले नहीं थे जिसने उस समय वैक्सीन पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने जोर देकर कहा है कि अब वैक्सीन लगवाने के बाद कई लोग विदेश नहीं जा पा रहे हैं. वहां पर देश की वैक्सीन को मान्यता नहीं दी जा रही है. ऐसे में सरकार की जवाबदेही तय होनी चाहिए. सपा प्रमुख ने इस बात की भी जानकारी दी कि उन्होंने अभी तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है.
अखिलेश ये भी मानते हैं कि बीजेपी की सरकार ने यूपी को सिर्फ पीछे करने का काम किया है. जुमले बड़े दिए गए हैं, लेकिन किसी भी वादे पर अमल नहीं हुआ है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र को कूड़ेदान में फेंक दिया है.