scorecardresearch
 

पंचायत आजतक 2021: अखिलेश ने पूछा-वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की फोटो क्यों है, अबतक नहीं लगवाई वैक्सीन

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: बीजेपी के टीके के अपने बयान पर अखिलेश यादव ने सवाल किया, 'वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर मोदी जी की फोटो क्यों है. ये पैसा जनता का है. साथ ही अगर बंगाल में ममता बनर्जी ने फोटो लगाया तो क्या गलत किया. हम तो कहते हैं कि योगी जी क्यों नहीं लगाते अपनी तस्वीर. प्रधानमंत्री जी क्यों लगा रहे हैं.'

Advertisement
X
पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: अखिलेश यादव
पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने 'पंचायत आजतक' के मंच पर भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर हमले किए. उन्होंने कोरोना काल में बदइंतजामी पर योगी सरकार पर खूब खरी-खरी सुनाई.

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा, 'मजदूर चलते-चलते घर पहुंचे, सरकार ने उनकी क्या मदद की. जिन लोगों की कोरोना से जान गई उनकी सरकार ने क्या मदद की. 90 से ज्यादा मजदूरों ने घर पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया, लेकिन सरकार ने कोई मदद नहीं की.'

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, 'सरकार ने कोरोना की पहले वेब से क्यों नहीं कुछ सीखा. दवाई, अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन क्यों नहीं उपलब्ध करवाया गया. लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया. क्या तस्वीरें नहीं दिखीं. तमाम श्मशान घाटों में लाशें जलती रहीं, उसका जिम्मेदार कौन है. यूपी सरकार ने पूरे प्रदेश को बर्बाद कर दिया.'

सर्टिफिकेट पर मोदी जी की फोटो क्यों?

बीजेपी के टीके के अपने बयान पर अखिलेश यादव ने सवाल किया, 'वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर मोदी जी की फोटो क्यों है. ये पैसा जनता का है. साथ ही अगर बंगाल में ममता बनर्जी ने फोटो लगाया तो क्या गलत किया. हम तो कहते हैं कि योगी जी क्यों नहीं लगाते अपनी तस्वीर. प्रधानमंत्री जी क्यों लगा रहे हैं.'

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- पंचायत आजतक 2021: अखिलेश का योगी-मोदी पर हमला, ताली-थाली से कोरोना रोकने की हुई कोशिश

अखिलेश यादव ने कहा कि जिस वक्त मैंने कोरोना वायरस की वैक्सीन पर सवाल उठाया उस समय कई और लोग भी सवाल उठा रहे थे. जो लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं वो विदेश नहीं जा सकते. जो अकसर विदेश जाते थे. वैक्सीन पर बहस दुनिया में है. अमेरिका में तो ऑफर मिल रहा है कि वैक्सीन लगवाओ और इतने डॉलर पाओ.

वैक्सीन कब लगवाएंगे के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि जिस समय उत्तर प्रदेश के सभी गरीबों को वैक्सीन लग जाएगी और फिर एक वैक्सीन बची होगी तो मैं लगवाउंगा. अभी तक मैंने वैक्सीन नहीं लगवाई है.

 

Advertisement
Advertisement