scorecardresearch
 

पंचायत आजतक 2021: योजनाओं का नाम बदलकर बस फीता काटने का काम करती है योगी सरकार- अखिलेश

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: यूपी की बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इन्होंने वादा किया 70 लाख रोजगार देने का और पोस्टर लगा रहे हैं 4 लाख रोजगार का. वो भी असली हैं या नकली नहीं पता.

Advertisement
X
पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: अखिलेश यादव
पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: अखिलेश यादव

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले 'पंचायत आजतक' के मंच पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार योजनाओं का नाम बदलकर बस फीता काटने का काम करती है. उन्होंने पूछा, 'सरकार ने कौन सा काम किया है. भारतीय जनता पार्टी झूठा प्रचार कर रही है कि यूपी का लॉ एंड ऑर्डर बेहतर है. झूठ बोलने में बीजेपी नंबर वन है. मैं कहता हूं कि बीजेपी टॉप 10 माफियाओं की लिस्ट बनाए, उन्हें जनता के सामने जारी करे. सबसे ज्यादा माफिया उन्हें के दल में निकलेंगे.'

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा, 'यूपी में सरकार की गुंडागर्दी किसने नहीं देखी, आप यहां नोमिनेशन तक नहीं कर सकते. पूरे देश ने देखा कि किस तरह हमारी बहनों के कपड़े फाड़ दिए भारतीय जनता पार्टी के गुंडों ने. एक बहन जा रही नोमिनेशन के लिए उसका पर्चा छीन लिया इन्होंने. चुनाव हार गए थे तो समाजवादी पार्टी के लोगों के घर बुल्डोजर से गिरा दिए. भारतीय जनता पार्टी के लोग भी याद रखें कि उनके भी घर बने होंगे.'

बीजेपी सरकार ने एक यूनिट बिजली नहीं बनाई- अखिलेश

आगामी विधानसभा चुनाव की तरफ इशारा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'इस बार जनता तैयार है भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने के लिए. ये सरकार बता दे कि उन्होंने किस अनाज को एमएसपी पर खरीदा है. उन्होंने एक यूनिट बिजली नहीं बनाई. साथ ही बिजली का प्लांट लगाया नहीं और बिजली महंगी कर दी.'

Advertisement

आजम खां पर झूठे केस कराए- अखिलेश

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने सबसे ज्यादा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए. कौन नहीं जानता है कि आजम खां पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए. एक आईपीएस अफसर किसी गलत काम में फंस गया था नोएडा में, जिस पर एक डीजीपी ने कहा कि तुम अगर ये काम कर दोगे तो हम तुम्हें अच्छी पोस्टिंग दे देंगे. एक आईपीएस ने दूसरे आईपीएस पर लेन-देन का आरोप लगाया. एक आईएस को कहा कि तुम्हें उत्तर प्रदेश में रहना है तो आजम खां पर झूठे मुकदमे लगा दो. 

इसे भी क्लिक करें --- पंचायत आजतक 2021: अखिलेश का योगी-मोदी पर हमला, ताली-थाली से कोरोना रोकने की हुई कोशिश

यूपी की बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इन्होंने वादा किया 70 लाख रोजगार देने का और पोस्टर लगा रहे हैं 4 लाख रोजगार का. वो भी असली हैं या नकली नहीं पता. पीएम मोदी ने कहा कि हमने करोड़ों लोगों को रोजगार दिया है और जब लिस्ट मांगी गई तो कोई लिस्ट नहीं मिली. 

अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा, 'भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पूरे प्रदेश को बर्बाद कर दिया. बीजेपी वाले मेनिफेस्टो नहीं बनाते मनी-फेस्टो बनाते हैं. ये एक्सप्रेस वे इनके हैं, यही तो सबसे बड़ा झूठ है. समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से उन्होंने समाजवादी शब्द हटा दिया और कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे हमारा हो गया. मुख्यमंत्री बताएं कि उसके लिए किसने जमीन एक्वायर की थी. किसने दिया ये, किसने शुरुआत की. मुख्यमंत्री कहते हैं कि महंगा बन रहा था लेकिन वो महंगा नहीं था बल्कि अपने ठेकेदारों को एडजस्ट कर रहे थे. जिस दिन अपने ठेकेदारों को एडजस्ट कर लिया महंगाई खत्म हो गई. आजतक सरकार फीता ही तो काटा है दूसरी सरकार के काम पर.' 

Advertisement

उन्होंने कहा, अभी मिर्जापुर का कार्यक्रम था. कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के पहले रोपवे का उद्घाटन हो रहा है. वो रोपवे किसने बनाया. सरकार ने यहां तक कहा कि उनके आने से पहले पूरे उत्तर प्रदेश में मेट्रो ही नहीं थी. कौन यकीन करेगा उनकी इस बात का. लखनऊ में मेट्रो वहीं तक जाती है जहां तक समाजवादी सरकार में बनी थी और वहां से वापस आ जाती है. आगे नहीं बढ़ा पाए सरकार के लोग. 

अखिलेश यादव ने बताया कि पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाने का काम समाजवादी सरकार में शुरू हुआ था. उसका उदाहरण है आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे रिकॉर्ड टाइम में बना. जिले से दूसरे जिले में फोरलेन जहां तक समाजवादी सरकार में बने थे उससे आगे आजतक नहीं बन पाए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement