उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर क्रेडिट लेने को लेकर बीजेपी और सपा के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है. पीएम मोदी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के एक दिन बाद ही अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी अपनी सियासी ताकत दिखाने उतर रहे हैं. अखिलेश एक्सप्रेसवे की उसी एयर स्ट्रिप पर जनसभा करेंगे, जहां 24 घंटे पहले पीएम मोदी और सीएम योगी के मेगा शो में मिराज और सुखोई जैसे फाइटर प्लेन उतारे गए.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रनवे पर बुधवार को अखिलेश यादव और भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की सियासी केमिस्ट्री भी देखने को मिलेगी. अखिलेश-राजभर समाजवादी विजय रथ यात्रा पर सवार होकर गाजीपुर से लखनऊ तक का सफर करेंगे. इस दौरान दोनों ही नेता पूर्वांचल के सियासी समीकरण को साधते नजर आएंगे.
अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर गठबंधन करने के बाद दूसरी बार एक साथ जनसभा करते नजर आएंगे, लेकिन रोड शो में पहली बार साथ दिखेंगे. यह रोड शो गाजीपुर से आजमगढ़ वाया लखनऊ होगा.
गाजीपुर से लखनऊ तक 341 किमी लंबे बने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अखिलेश और राजभर एक साथ रथ पर सवार होकर निकलेंगे, अखिलेश का विजय रथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के तहत आने वाले सभी 9 जिलों से होकर गुजरेगी.
एक्सप्रेस-वे पर कई जगह स्वागत कार्यक्रम और सभाएं रखी गई हैं. अखिलेश एक्सप्रेसवे के उसी एयर स्ट्रिप के पास जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां मंगलवार को पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया और जनसभा को संबोधित किया था. ऐसे में अब अखिलेश उसी जगह पर रैली कर सियासी संदेश देने की कवायद करेंगे.
पीएम मोदी को किया था अखिलेश को टारगेट
बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने नाम लिए बिना अखिलेश और उनके नेतृत्व वाली सपा सरकार पर जमकर निशाने साधे थे. पीएम ने कहा था कि पहले की सरकारों ने यूपी को ऐसा बना दिया था कि यहां राह नहीं होती थी, यहां राहजनी होती थी. साथ ही कहा था कि पिछले सत्ताधीशों को मेरे साथ खड़े होने में भी वोटबैंक के नाराज होने का भय रहता था और मेरे आते ही स्वागत कर के गायब हो जाते थे. योगी सरकार के बाद यूपी में विकास को नई राह पर लगाया गया है.
वहीं, अब अखिलेश यादव पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जनसभा कर बीजेपी पर निशाना साध सकते हैं, क्योंकि वो पहले मंगलवार को ही गाजीपुर में रथयात्रा निकालने वाले थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें इजाजत नहीं दी. ऐसे में अब बुधवार को गाजीपुर में जनसभा और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रोड शो कर अपनी सियासी ताकत दिखाएंगे.
गाजीपुर में भी जनसभा करेंगे अखिलेश
अखिलेश यादव बुधवार सुबह पहले गाजीपुर पहुंचेंगे. वे गाजीपुर के परखपुरा में जनसभा करेंगे. इसी एक्सप्रेस वे से मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा था. माना जा रहा है कि अखिलेश यहां से पीएम और भाजपा पर पलटवार कर सकते हैं.
अखिलेश ने साधा था निशाना
अखिलेश यादव ने एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन को लेकर भी ट्वीट के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा था.
फ़ीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई
सपा के काम का श्रेय लेने को मची है ‘खिचम-खिंचाई’
आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊवालों ने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ की लंबाई का आँकड़ा रट लिया होगा।
सपा ‘बहुरंगी पुष्पवर्षा’ से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी। pic.twitter.com/AeHDiJYTuH
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 16, 2021