उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. सपा ने इस बार की सूची में सूबे की 56 सीटों पर उम्मीदवार के टिकट घोषित किए हैं, जिनमें अवध और पूर्वांचल के इलाकों की ज्यादातर सीटें शामिल हैं. सपा ने इस बार दलबदल कर पार्टी में आने वाले नेताओं को खास तवज्जो दी है और सपा के पुराने नेताओं की जगह दलबदलू नेताओं को टिकट दिए हैं. खासकर बसपा से आने वाले सभी कद्दावर नेताओं को टिकट दिए गए हैं.
सपा ने लमीमपुर खीरी जिले की मोहम्मदी विधानसभा सीट पर दाउद अहमद को उम्मीद बनाया है. दाउद कांग्रेस छोड़कर सपा में आए है. अमेठी की तिलाई विधानसभा सीट पर सपा ने नईम गुर्जर को टिकट दिया है, जो कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुए. इसी तिलाई सीट पर पूर्व विधायक डॉ. मुस्लिम के बेटे मो. सऊद ने भी टिकट की दावेदार कर रखी थी, जो बसपा छोड़कर सपा में आए हैं.
चिल्लूपार सीट पर विनय शंकर तिवारी को टिकट
अंबेडकर नगर जिले की सभी सीटों पर सपा ने अपने पुराने नेताओं को दरकिनार कर दूसरे दलों से आए नेताओं को टिकट दिए हैं. अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर लालजी वर्मा, आलापुर सुरक्षित सीट पर त्रिभवन दत्त, जलालपुर में राकेश पांडेय और अकबरपुर सीट से रामअचल राजभर को सपा ने प्रत्याशी बनाया है. ये चारों ही नेता बसपा छोड़कर सपा में आए हैं और सभी दिग्गज नेता माने जाते हैं.
कौशांबी जिले की चायल सीट पर पूजा पाल को प्रत्याशी बनाया गया है, जो बसपा से सपा में आई हैं. ऐसे ही फूलपुर सीट पर विधायक मुर्तुजा सिद्दीकी को टिकट दिया गया है, जो बसपा छोड़कर सपा में आए हैं. सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज सीट पर सपा ने सईदा खातून को प्रत्याशी बनाया है, जो बसपा से सपा में आई हैं.
रमाकांत यादव पर भी मेहरबानी
गोरखपुर जिले की कैप्पीयरगंज सीट पर काजल निषाद को प्रत्याशी बनाया गया है, जो कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुईं थी. गोरखपुर जिले की चिल्लूपार सीट पर विनय शंकर तिवारी को टिकट दिया गया है, जो बसपा छोड़कर सपा में आए हैं. विनय शंकर तिवारी पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं.
आजमगढ़ की फूलपुरपवई सीट पर सपा ने रमाकांत यादव को प्रत्याशी बनाया है, जो बीजेपी छोड़कर आए हैं. रमाकांत आजमगढ़ से सांसद रह चुके हैं. आजमगढ़ की ही दीदारगंज सीट पर कमलाकांत राजभर को प्रत्याशी बनाया गया है, जो बसपा से आए हैं और दिग्गज नेता रहे सुखदेव राजभर के बेटे हैं. मऊ जिले की घोसी सीट से दारा सिंह चौहान को टिकट दिया गया है, जो बीजेपी छोड़कर आए हैं.