उत्तर प्रदेश में चुनाव के ऐलान के साथ ही आजतक ने सियासी नब्ज की थाह लेने के लिए लखनऊ में पंचायत आजतक कार्यक्रम आयोजित किया. 'पंचायत आजतक' के मंच पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शिरकत की और हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. इस दौरान भगवान कृष्ण के सवाल पर अखिलेश यादव ने बताया कि भगवान कृष्ण हमारे सपने में आए हैं, क्योंकि वो हमारे कुल भगवान हैं.
मथुरा के मुद्दे पर घिरने के सवाल पर अखिलेश यादव ने अपनी सरकार के दौरान मथुरा में कराए गए विकास कार्यों को गिनाया. उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री हैं, वो टिकट मांग रहे हैं. उन्हें कोई टिकट नहीं दे रहा है. उन्होंने अपने एक सांसद से कहा कि चिट्ठी लिख दो तो हो सकता है कि चिट्ठी से हमें टिकट मिल जाए. जिन्होंने चिट्ठी लिखी वो बीजेपी के सदस्य नहीं हैं. जब उनके सपने में कृष्ण भगवान आ सकते हैं तो हमारे सपने में क्यों नहीं आ सकते. अखिलेश यादव ने कहा कि मथुरा का किसान बदलाव चाहता है.
सपा प्रमुख ने कहा कि मथुरा में केसी घाट पर रिवर फ्रंट बन रहा था, क्यों काम बंद कर दिया गया. बरसाना में जो केबल जमीन में डालने का काम चल रहा था, क्यों रुक गया. वृंदावन में नाला बहता था. अक्षय मंदिर से मैं निकला तो प्रेम मंदिर है इस्कॉन मंदिर है, बांके बिहारी मंदिर है, वहां पर नाला बह रहा था, किसने काम किया. मथुरा में जितना काम सपा सरकार में हुआ है, उतना काम किसी ने किया हो तो बताइए. एक्सप्रेस-वे से मथुरा को किसने जोड़ा. मथुरा के परिक्रमा को सौंदर्यीकरण किसने किया.
अयोध्या के मुद्दे पर बुल्डोजर चलवाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि कारसेवकों पर गोली चलवाई तो नेताजी पर क्यों एफआईआर नहीं हुई. एफआईआर किन पर दर्ज हुई, जिनके ऊपर मस्जिद गिराने का आरोप था. नेताजी ने संविधान बचाने का काम किया था. राजनीतिक रूप से वो भुनाएंगे, उन्हें देश की चिंता नहीं है.