scorecardresearch
 

UP Chunav 2022: शिवपाल चाचा से मिले तो क्या बात हुई, अखिलेश यादव ने दिया ये जवाब

उत्तर प्रदेश के चुनाव ऐलान के साथ आजतक ने सियासी नब्ज की थाह लेने के लिए लखनऊ में पंचायत आजतक कार्यक्रम आयोजित किया. 'पंचायत आजतक' के मंच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शिरकत की और हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में सपा ने छोटे-छोटे दलों से गठबंधन किया
  • अखिलेश यादव क्या 2022 में सरकार बनाएंगे
  • अखिलेश यादव की यूपी में नई सोशल इंजीनियरिंग

Uttar Pradesh Elections 2022: उत्तर प्रदेश के चुनाव ऐलान के साथ आजतक ने सियासी नब्ज की थाह लेने के लिए लखनऊ में पंचायत आजतक कार्यक्रम आयोजित किया. 'पंचायत आजतक' के मंच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपने चाचा शिवपाल यादव की पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल पर बेबाकी से जवाब दिया और जब वे शिवपाल से मिले थे तो क्या बातें हुईं, इसे भी सार्वजनिक रूप ये बयां किया. 

Advertisement

शिवपाल यादव से मुलाकात के दौरान क्या बात हुई थी, इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि उनसे यही कहा था कि भाजपा को हराइए और सपा की सरकार बनवाइए. अगर कोई बड़ा है तो बड़ा है. बड़े का सम्मान कर दिया तो क्या गलत किया. बीजेपी को क्यों तकलीफ है. बीजेपी को सम्मान करना नहीं आता है. एक चार पहिए की गाड़ी पर बैठ गए और मुख्यमंत्री पैदल हो गए थे. मुख्यमंत्री पैदल-पैदल जा रहे थे. जनता तो अब मुख्यमंत्री को पैदल करेगी. 

बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया है. साल 2018 में शिवपाल यादव सपा से नाता तोड़कर अलग हो गए थे और अपनी नई पार्टी बना ली थी. ऐसे में उन्होंने यूपी की तमाम छोटे दलों के साथ गठबंधन करने के साथ-साथ शिवपाल यादव की पार्टी के साथ भी गठबंधन किया है. इसके लिए अखिलेश यादव पिछले दिनों अपने चाचा के घर गए थे और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया था. 

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में राष्ट्रीय लोक दल. महान दल, संजय चौहान, ओम प्रकाश राजभर, कृष्णा पटेल की पार्टी के साथ गठबंधन किया है. यूपी में जातिगत जनगणना होनी चाहिए ताकि ओबीसी समाज की गिनती हो सके.  

 

Advertisement
Advertisement