आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा और मोदी सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा को यूपी में हार का डर सता रहा है. इसलिए ईडी ने ऐश्वर्या राय बच्चन से पूछताछ की है. दरअसल, हाल ही में ईडी ने पनामा पेपर लीक मामले में ऐश्वर्या बच्चन से करीब 7 घंटे पूछताछ की थी.
अखिलेश यादव से इटावा में आजतक ने खास बातचीत की. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा, जया बच्चन ने जो कहा है वो पूरी तरह से सही हैं. अखिलेश यादव ने कहा, जया बच्चन ने जो कहा है कि ऐश्वर्या से पूछताछ का यूपी चुनाव से कनेक्शन है. उन्होंने ऐसा कहा है तो ठीक ही कहा है. अखिलेश ने कहा, बदनाम करने के लिए सरकार ये जांच करा रही है. उन्होंने पूछा कि आखिर चुनाव से पहले ही ये जांच क्यों हो रही है.
आखिर क्यों सपा के विजय रथ पर नहीं सवार हुए चाचा शिवपाल, अखिलेश ने दिया जवाब
सपा और प्रसपा के बीच गठबंधन के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर कब चाचा भतीजे एक साथ एक मंच पर नजर आएंगे. मौका था समाजवादी पार्टी के गढ़ और मुलायम सिंह यादव की कर्मभूमि मैनपुरी में सपा की विजय रथ यात्रा का और सबको उम्मीद थी की मैनपुरी में यादव परिवार एक बार फिर एकजुट नजर आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
हालांकि, जब अखिलेश यादव से चाचा की गैर मौजूदगी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और शिवपाल सिंह यादव की पार्टी का गठबंधन हुआ है, अभी तय नहीं हुआ है की कार्यक्रम कैसे होंगे. अखिलेश ने कहा किसी तरीके से सभी क्षेत्रीय दलों के कार्यक्रम होंगे, जिस तरह से सपा की विजय यात्रा निकल रही है. जो दल जहां मजबूत हैं वह वहां पर जीत दिलाने के लिए काम करेंगे और उन सभी कार्यक्रमों में समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी.
तो वहीं दूसरी तरफ शिवपाल सिंह यादव ने आज तक को बताया कि अखिलेश यादव की अब उनके नेता जी हैं और वह पार्टी को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे. हालांकि, चाचा शिवपाल भले ही रथ में सवार ना हो पाए हो पर उन्होंने लगभग 5 साल बाद समाजवादी पार्टी के पोस्टरों में अखिलेश यादव के साथ जगह जरूर बना ली है.