लखीमपुर खीरी में महीने की शुरुआत में हुई हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि सत्ताधारी दल को सिर्फ जीभ चलाना और जीप चढ़ाना ही आता है. अखिलेश यादव ने बीजेपी की यह आलोचना तब की है, जब तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में किसानों और बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं के बीच में हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें चार किसानों समेत कुछ आठ लोगों की जान चली गई.
अखिलेश यादव ने पार्टी को संबोधित करते हुए कहा, "सच्चाई यह है कि बीजेपी केवल दो चीजें जानती है - 'जीभ चलाना' और 'जीप चढ़ाना' . लोगों को कुचलना और उनकी आवाज को दबाना उनका (बीजेपी) एजेंडा है. लखीमपुर खीरी मामले में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष को गिरफ्तार किया गया है. आशीष को ही इस मामले का मुख्य आरोपी बनाया गया है. हालांकि, मंत्री और वह खुद भी बचाव करते हुए दावा करते रहे हैं कि आशीष मिश्रा निर्दोष है.
बीजेपी सरकार के कार्यकाल को विफलताओं से भरा होने का दावा करते हुए सपा के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल की गलत नीतियों के कारण राज्य में महंगाई हो गई है और बेरोजगारी भी बढ़ गई. अखिलेश यादव के हवाले से पार्टी के बयान में कहा गया, "बीजेपी सरकार का पूरा कार्यकाल विफलताओं से भरा रहा है. बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश पिछड़ गया और महंगाई, बेरोजगारी पर कोई नियंत्रण नहीं है. कानून-व्यवस्था भी खराब हो गई है.''
'हर वर्ग के लोगों को डबल इंजन की सरकार ने किया परेशान'
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने आगे कहा, "बीजेपी सरकार ने जनहित में कोई काम नहीं किया. बीजेपी अजीब पार्टी है जो बिना कुछ किए बड़े-बड़े दावे कर रही है. डबल इंजन सरकार ने समाज के हर वर्ग को परेशान किया है और खुद कुछ नहीं किया.'' 2022 के विधानसभा चुनावों के बारे में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय राजनीति की दिशा तय करेगा और लोकतंत्र के लिए एक परीक्षा का समय भी होगा.
कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि हमें बीजेपी की संभावित साजिशों से सावधान रहना होगा. चूंकि, बीजेपी बहुत चालाक है, इस बार कोई गलती नहीं होनी चाहिए और सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को बूथ स्तर तक खुद जुटने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याएं तभी खत्म होंगी और किसानों और युवाओं के हितों की रक्षा होगी, जब राज्य में सपा की सरकार बनेगी.