scorecardresearch
 

अखिलेश यादव का आरोप - दिल्ली से नहीं भरने दी उड़ान, हुई मुजफ्फरनगर जाने से रोकने की कोशिश

अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. वह बोले कि उनको मुजफ्फरनगर जाने से रोका जा रहा है. अखिलेश की तरफ से दावा किया गया कि उनके हेलिकॉप्टर को काफी देर तक उड़ान नहीं भरने दी गई.

Advertisement
X
अखिलेश यादव ने लगाया दिल्ली में हेलिकॉप्टर रोकने का आरोप
अखिलेश यादव ने लगाया दिल्ली में हेलिकॉप्टर रोकने का आरोप
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अखिलेश ने अब मुजफ्फरनगर की उड़ान भर ली है
  • मुजफ्फरनगर में अखिलेश जयंत चौधरी संग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर आज उनके हेलिकॉप्टर को रोककर रखने का आरोप लगाया. बता दें कि 1 बजे करीब मुजफ्फरनगर में उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस थी, लेकिन वह करीब ढाई बजे तक दिल्ली में ही थे. फिलहाल उन्होंने मुजफ्फरनगर के लिए उड़ान भर ली है. इससे पहले अखिलेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. कहा गया था कि उनको मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है.

Advertisement

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था, 'मेरे हेलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है. जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहां से उड़े हैं. हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साज़िश है. जनता सब समझ रही है.'

इसके बाद जब अखिलेश यादव को उड़ान की मंजूरी मिल गई तब उन्होंने एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि सत्ता का दुरूपयोग हारते हुए लोगों की निशानी है. समाजवादी संघर्ष के इतिहास में ये दिन भी दर्ज होगा! हम जीत की ऐतिहासिक उड़ान भरने जा रहे हैं.

बता दें कि अखिलेश यादव और RLD के जयंत चौधरी को आज दो साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी. इसमें पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस मुजफ्फरनगर में 1.10 पर होनी थी, जो कि वहीं हो सकी है. वहीं दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस 3.30 पर मेरठ में होनी है.

Advertisement

यूपी में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के साथ मिलकर चुनावी मैदान में है. इस गठबंधन में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट),अपना दल (कमेरावादी), प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया), महान दल, टीएमसी भी शामिल है.

यूपी में कुल 403 सीटें हैं. यहां सात चरणों में मतदान होना है. इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. नतीजे 10 मार्च को बाकी राज्य (पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा) के साथ आएंगे.

Advertisement
Advertisement