scorecardresearch
 

ओवैसी से कोई बात नहीं, राजभर पर है भरोसा, तभी किया गठबंधन; सीटों का ऐलान जल्द: अखिलेश यादव

'आजतक' से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने ओपी राजभर के साथ गठबंधन के सवाल पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि उन पर भरोसा था, तभी उनके साथ गठबंधन किया है.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अखिलेश यादव ने कहा- जल्द होगा राजभर संग सीटों का ऐलान
  • शिवपाल यादव से गठबंधन की होगी कोशिश, आजतक से बोले अखिलेश

उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए समाजवादी पार्टी, बीजेपी समेत सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. ओपी राजभर से गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि भरोसा था, तभी उनके साथ गठबंधन किया है. सीटों को लेकर जल्द ही घोषणा भी की जाएगी.

Advertisement

वहीं, हाल ही में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी वाड्रा की फ्लाइट में मुलाकात हुई थी, जिस दौरान दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, उसके बारे में अब अखिलेश यादव ने खुद बताया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ हालचाल लिया था. जो बातें शिष्टाचार की होती हैं, वही बातें हुई थीं. वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने यह भी साफ कर दिया कि यूपी चुनाव को लेकर ओवैसी से कोई बातचीत नहीं हो रही है. 

'आजतक' से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने ओपी राजभर के साथ गठबंधन के सवाल पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि उन पर भरोसा था, तभी उनके साथ गठबंधन किया है. साथ ही अखिलेश ने यह भी संकेत दिए कि शिवपाल सिंह यादव की पार्टी के साथ आगामी चुनाव में गठबंधन हो सकता है.

Advertisement

एक्सप्रेस-वे पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ''यह समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस था. शिलान्यास हुआ, अब उद्घाटन की तैयारी है. जिन पैरामीटर्स पर बनना चाहिए था नहीं बना है. जब बीजेपी आई, तब उसने हमारा टेंडर बंद कर दिया और कहा कि  इसमें भ्रष्टाचार हुआ है.'' 

उन्होंने आगे कहा कि इस एक्सप्रेस-वे को खराब किया गया है. इसकी राइडिंग क्वालिटी नही अच्छी है. इसको बनने में जो समय लगा है अभी तक पूरा नहीं बन पाया है. आगरा एक्सप्रेस-वे से अच्छा एक्सप्रेस-वे बनाने का मेरा सपना था. हमने यह पूर्वांचल को प्रगति के लिए बनाया था. इसके किनारे मंडिया बननी थीं, वॉशरूम बनना था, लेकिन कुछ नहीं बना.

ओपी राजभर को लेकर उन्होंने कहा कि पहले जो उन्होंने गठबंधन किया था, उसमें यूपी की जनता को धोखा मिला है. यूपी की जनता इनको खदेड़ेगी. फिलहाल यह गठबंधन केवल राजभर से है, वह पूर्वांचल का रास्ता बंद कर देंगे. क्षेत्रीय दल अगर उत्सुक होंगे तो उन्हें भी साथ लिया जाएगा. वहीं, बसपा के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह सब अंबेडकर वाले लोग हैं.

प्रियंका गांधी से मुलाकात पर क्या बोले अखिलेश?
हाल ही में दिल्ली से लखनऊ आते समय अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी वाड्रा के बीच मुलाकात हुई थी. दोनों कुछ देर तक फ्लाइट में आमने-सामने आए थे, जिसमें दोनों ने बातचीत की. यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई, जिसके बाद लोग सवाल कर रहे थे कि आखिर दोनों के बीच क्या बातचीत हुई. इस पर अखिलेश यादव ने जवाब दिया कि सिर्फ हालचाल लिया था. शिष्टाचार की जो बातें होती हैं. वही हुई थीं.

Advertisement

'सीटों पर चल रही राजभर से बात, ऐलान जल्द'
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि ओपी राजभर से सीटों पर बातचीत चल रही है, जिसके बारे में जल्द ही ऐलान किया जाएगा. वहीं, राजभर पर भरोसे के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि उन पर भरोसा था, तभी गठबंधन किया है. शिवपाल यादव को लेकर कहा कि उनके दल से गठबंधन की कोशिश होगी और साथ आ सकते हैं. उधर, यूपी चुनाव में पहली बार मैदान में उतरने जा रही ओवैसी की एआईएमआईम पर भी अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी. अखिलेश ने कहा कि अब तक मेरी ओवैसी से कोई बातचीत नहीं हुई है.

 

Advertisement
Advertisement