उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में तीखी बयानबाजी का दौर जारी है. इस कड़ी में प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. शुक्रवार को अमित शाह लखनऊ पहुंचे थे, जहां वो पिछले सरकारों पर जमकर बरसे थे.
वहीं, शनिवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट करके बीजेपी और अमित शाह को घेरा. दरअसल, लखनऊ में बीजेपी के कार्यक्रम के मंच पर अमित शाह गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के साथ दिखाई दिए थे. इस पर अखिलेश ने ट्वीट करके लिखा- ''झूठी दूरबीन लेकर ढूँढने का ढोंग पूरा था जबकि ‘बगल में छोरा जगत ढिंढोरा’ था.''
झूठी दूरबीन लेकर ढूँढने का ढोंग पूरा था
जबकि ‘बगल में छोरा जगत ढिंढोरा’ था#भाजपा_ख़त्म pic.twitter.com/xvg7YNPgGc
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 30, 2021
इससे पहले यूपी कांग्रेस ने अमित शाह पर निशाना साधा था. यूपी कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अमित शाह और अजय मिश्रा टेनी के मंच साझा करते हुए एक फोटो ट्वीट की थी, जिसका कैप्शन था, "टेनी के साथ अमित शाह, कैसे होगा किसानों के साथ न्याय?"
बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष मिश्रा मोनू आरोपी है. अशीष मिश्रा पुलिस की गिफ्तार में है. इस हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 4 किसान शामिल थे. इसके बाद से लगातार विपक्षी दल और किसान संगठन अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
वहीं, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर एक और हमला बोलते हुए ट्वीट किया, ''इंडियन रोड कांग्रेस के मानकों को नकार कर भाजपा ने 'समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे' के सुरक्षित सफ़र का बंटाधार कर दिया है और बजट कम होने का झूठा दावा कर रही है. जो भाजपाई अपना संकल्प पत्र नहीं पढ़ते, उनसे इंडियन रोड कांग्रेस का मैन्यूअल पढ़ने की उम्मीद बेमानी है.''
इंडियन रोड कांग्रेस के मानकों को नकार कर भाजपा ने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे’ के सुरक्षित सफ़र का बंटाधार कर दिया है और बजट कम होने का झूठा दावा कर रही है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 30, 2021
जो भाजपाई अपना संकल्प पत्र नहीं पढ़ते, उनसे इंडियन रोड कांग्रेस का मैन्यूअल पढ़ने की उम्मीद बेमानी है।#भाजपा_ख़त्म pic.twitter.com/ZH7IVs3DST
अमित शाह का जीत का मंत्र
शुक्रवार को अमित शाह ने लखनऊ में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसके अलावा उनकी कई अहम बैठकें भी होती दिख गईं. उन्हीं बैठकों में शाह ने इस बार का जीत का मंत्र भी बताया और ये भी साफ कर दिया कि फिर 300+ का आंकड़ा छूना है. खबर है कि अमित शाह ने शुक्रवार को दोपहर के वक्त एक बड़ी मीटिंग की थी. उस मीटिंग में वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक, वर्तमान सांसद, पूर्व सांसद, कार्यकर्ता और कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.