Panchayat Aajtak Lucknow: विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही उत्तर प्रदेश में अब सियासी रण शुरू हो चुका है. इसी बीच, सूबे की राजधानी लखनऊ में आयोजित 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में आए सियासतदानों से सवाल-जवाब किए गए. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने नोएडा की धरती पर कदम न रखने के पीछे का रहस्य उजागर किया. उन्होंने बताया कि नोएडा जाने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं बच पाती है. योगी भी अब दोबारा सूबे के मुखिया नहीं बन पाएंगे. वहीं, इसके जवाब में योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने इस भ्रम को तोड़ देने की बात कही.
'समाजवादियों को मिलेगी सत्ता?' सत्र में जब यह पूछा गया कि आप कभी नोएडा क्यों नहीं जाते हैं? जवाब में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि जो वहां जाता है, वो मुख्यमंत्री नहीं रह पाता है. और आगे कहा कि हमारे मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) नोएडा जा चुके हैं, इसलिए अब दोबारा वह सीएम नहीं बनेंगे.
पूर्व CM @yadavakhilesh ने बताया, नोएडा क्यों नहीं आए कभी #LucknowPanchayatAajTak लाइव: https://t.co/fOz5QPkk43#UttarPradeshElections2022| @anjanaomkashyap pic.twitter.com/DChEdLQGyk
— AajTak (@aajtak) January 10, 2022
'पंचायत आजतक' के समपान सत्र में पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अंधविश्वास को लेकर कहा, मैंने नोएडा जाकर यह भ्रम तोड़ दिया है. मेरी कुर्सी नहीं गई और अपना कार्यकाल भी पूरा करने जा रहा हूं. मैं यूपी में सभी भ्रमों को तोड़ने के लिए आया हूं. बता दें कि 2017 में सीएम पद की शपथ लेने के बाद 6 महीने के भीतर ही योगी नोएडा गए थे.
सपने में क्यों आ रहे हैं कृष्ण भगवान, अखिलेश यादव ने दिया जवाब
जब अखिलेश से पूछा गया कि आखिरी चुनावों के वक्त कृष्ण भगवान आपके सपने में क्यों आने लगे? इसके जवाब में सपा मुखिया ने कहा कि कृष्ण भगवान उनके कुल भगवान हैं. पूर्व सीएम ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान मथुरा, वृंदावन, बरसाना क्षेत्रों में कई विकास करवाए गए.
अयोध्या में कार सेवकों पर गोली चलवाने की घटना पर समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि अगर नेताजी (तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायक सिंह यादव) की गलती थी तो फिर कारसेवा करने वालों पर एफआईआर क्यों दर्ज हुई? मुलायम सिंह यादव पर क्यों नहीं हुई? उन्होंने कहा कि संविधान बचाने के लिए कारसेवकों पर गोली चली.