scorecardresearch
 

Akhilesh Yadav लड़ेंगे यूपी विधानसभा चुनाव, अभी आजमगढ़ से सांसद हैं सपा प्रमुख

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अखिलेश यादव भी चुनावी मैदान में होंगे. सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement
X
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अखिलेश यादव आजमगढ़ या कन्नौज से चुनाव लड़ सकते हैं
  • पूर्वांचल की किसी सीट से भी उतर सकते हैं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी चुनावी मैदान में होंगे. सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अभी आजमगढ़ से सांसद हैं. अखिलेश अगर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे तो वह किस सीट से उम्मीदवार होंगे यह अभी साफ नहीं है.

Advertisement

अखिलेश अगर विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें लोकसभा की सदस्यता छोड़नी होगी. अखिलेश यादव आजमगढ़, कन्नौज से या फिर पूर्वांचल की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. चुनावी रण में उतरने के सवाल पर अखिलेश ने अबतक यही कहा है कि अगर पार्टी तय करेगी तो वह चुनावी मैदान में जरूर उतरेंगे.

बता दें कि अखिलेश यादव खुद को मौजूदा योगी सरकार का विकल्प बता रहे हैं. यहां तक कि कई चुनावी जनसभाओं में अखिलेश ने दावा किया है कि सपा यूपी चुनाव 2022 में 400 से ज्यादा सीटें भी जीत सकती है.

बीजेपी को पछाड़ने के लिए सपा ने यूपी में कई छोटे दलों से गठबंधन भी किया है. इसमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट),राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी),अपना दल (कमेरावादी), प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया), महान दल, टीएमसी शामिल है. वहीं चंद्रशेखर आजाद की पार्टी से गठबंधन फाइनल नहीं हो पाया था.

Advertisement

यूपी में कुल 403 सीटें हैं. यहां सात चरणों में मतदान होना है. इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. नतीजे 10 मार्च को बाकी राज्य (पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा) के साथ आएंगे.

 

Advertisement
Advertisement