scorecardresearch
 

UP Election 2022: अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगे 2022 का विधानसभा चुनाव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वह अगला यानी 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.

Advertisement
X
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अखिलेश यादव ने कहा कि वह 2022 में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे
  • अखिलेश ने कहा कि RLD संग उनका गठबंधन फाइनल हो गया है

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वह अगला यानी 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. बता दें कि यूपी में अगले साल शुरुआती महीनों में ही विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसकी तैयारियों में तमाम पार्टियां जुटी हैं.

Advertisement

हालांकि, समाजवादी पार्टी के मीडिया कंसल्टेंट आशीष यादव ने ट्वीट किया है कि अखिलेश के विधानसभा चुनाव लड़ने या ना लड़ने का अंतिम फैसला पार्टी लेगी.

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए अखिलेश यादव ने यह भी बताया कि यूपी चुनाव 2022 के लिए उनके और राष्ट्रीय लोक दल (RLD)  के बीच गठबंधन तय हो गया है. बस सीटों पर बात होनी बाकी है. अखिलेश ने कहा, 'RLD संग हमारा गठबंधन पक्का हो गया है. सब सीट शेयरिंग होनी है.' अखिलेश का यह बयान ऐसे वक्त में आया था जब रविवार को RLD के जयंत चौधरी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मिले थे. इससे यूपी में गठबंधन का समीकरण बदलने के कयास लगाए जा रहे थे.

बता दें कि अखिलेश यादव फिलहाल आजमगढ़ सीट से सांसद हैं. इसके साथ वह यूपी में समाजवादी पार्टी के सीएम फेस भी हैं.

Advertisement

राजेंद्र चौधरी ने किया खंंडन 

सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने अखिलेश यादव के चुनाव ना लड़ने की न्यूज एजेंसी की ख़बर का खंडन किया है. उन्‍होंने कहा अखिलेश को चुनाव लड़ना है या नहीं, इसका फैसला पार्टी करेगी. 

चाचा के सवाल पर बोले अखिलेश - दिया जाएगा उचित सम्मान

क्या चाचा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (PSPL) विधानसभा चुनाव में सपा के साथ आ सकती है? इस सवाल पर अखिलेश ने कहा, 'मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है. उन्हें और उनके साथियों को उचित सम्मान दिया जाएगा.'

जिन्ना पर दिए बयान को लेकर चर्चा में अखिलेश

अखिलेश यादव रविवार को दिए अपने एक बयान के लिए चर्चा में हैं. इसमें उन्होंने मोहम्मद अली जिन्ना को गांधी-नेहरू और पटेल जैसा फ्रीडम फाइटर बताया था. इसपर बीजेपी ने उनको घेरा था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिन्ना से पटेल की तुलना को शर्मनाक बताया था और अखिलेश से माफी मांगने को कहा था.

Advertisement
Advertisement