scorecardresearch
 

पूर्वांचल में शाह की दस्तक, योगी के गढ़ में अखिलेश की हुंकार, बुंदेलखंड से अनुप्रिया का अभियान

यूपी चुनाव के सियासी तपिश बढ़ गई है. अमित शाह काशी और सपा के दुर्ग आजमगढ़ से पूर्वांचल में चुनावी अभियान को धार देंगे तो अखिलेश यादव शनिवार को सीएम योगी के गढ़ से हुंकार भरेंगे. वहीं, अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल बुंदेलखंड की धरती से मिशन-2022 का आगाज करने जा रही हैं.

Advertisement
X
अमित शाह, अखिलेश यादव, अनुप्रिया पटेल (आजतक फोटो)
अमित शाह, अखिलेश यादव, अनुप्रिया पटेल (आजतक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमित शाह का काशी-आजमगढ़ दौरा
  • सीएम योगी के गढ़ में अखिलेश की हुंकार
  • बुंदेलखंड से अनुप्रिया का चुनावी अभियान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियों ने पूरी तरह से कमर कसकर रणक्षेत्र में उतर चुकी हैं. बीजेपी सूबे में अपनी सत्ता को बचाए रखने के लिए हरसंभव कोशिश में जुटी हुई है तो सपा सत्ता में वापसी के लिए बेचैन है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पूर्वांचल में सियासी नब्ज की थाह लेने के लिए पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी से लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के मजबूत दुर्ग आजमगढ़ में दस्तक देंगे. 

Advertisement

वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से पूर्वांचल में चुनावी हुंकार भरते शनिवार को नजर आएंगे. इसके अलावा बीजेपी के सहयोगी अपना दल (एस) की प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी शनिवार को बुंदेलखंड से मिशन-2022 का आगाज करने जा रही हैं. 

वाराणसी में शाह करेंगे मंथन

बीजेपी के चाणक्य माने जाने वाले गृहमंत्री अमित शाह 2022 के चुनाव को लेकर पूर्वांचल में बड़ी बैठक करने के लिए पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को अमित शाह पीएम मोदी के क्षेत्र वाराणसी के टीएफसी सेंटर में बैठक करेंगे. जिसमें यूपी बीजेपी के सभी जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, चुनाव प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री व चुनाव सह प्रभारी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्वांचल के सभी मंत्री को बुलाया गया है. माना जा रहा है कि यूपी में बीजेपी के जीत का फॉर्मूला तैयार होगा और जो रणनीति बनेगी उसी को लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सहप्रभारी के साथ पहले बैठक होगी. अमित शाह की अध्यक्षता में शाम को  अलग-अलग चरणों में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा होगी. बीजेपी के चुनाव प्रबंधन टीम अलग-अलग क्षेत्रों की रिपोर्ट तैयार करेगी और इसमें अमित शाह उसी आधार पर आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे. बीजेपी के लिए इस बार पूर्वांचल में पहले जैसी स्थिति नहीं रह गई है. पिछले चुनाव में बीजेपी के सहयोगी रहे ओमप्रकाश राजभर अब सपा के साथ हैं. ऐसे में बीजेपी के लिए पूर्वांचल में जातीय समीकरण के लिहाज से चुनौतियों से निपटने पर मंथन किया जाएगा और रणनीति बननी है. 

आजमगढ़ से अखिलेश को घेरने का प्लान

वाराणसी से फीडबैक लेने के बाद अमित शाह शनिवार को अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ जाएंगे. आजमगढ़ का दौरा अमित शाह के प्लान में विशेष तौर से है, जहां से वो मिशन-पूर्वांचल का आगाज करेंगे. आजमगढ़ की जनसभा के जरिए शाह पूर्वी यूपी में सपा को घेरने की योजना तैयार कर रही है. 2017 में आजमगढ़ में महज एक सीट ही बीजेपी जीत सकी थी जबकि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हार मिली थी. 2022 चुनाव में अमित शाह का प्लान सपा के मजबूत दुर्ग माने जाने वाले आजमगढ़ में अपने सियासी प्रभाव को बढ़ाकर अखिलेश यादव को घेरने की है. यही वजह है कि शाह ने आजमगढ़ से पूर्वांचल में अपनी रैली कर रहे हैं. 

Advertisement

योगी के गढ़ में अखिलेश की हुंकार

सपा के दुर्ग आजमगढ़ में अमित शाह दस्तक दे रहे हैं तो सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर के इलाके में अखिलेश यादव दो दिन रहेंगे. अखिलेश शनिवार को समाजवादी विजय यात्रा के तीसरा चरण का आगाज पूर्वांचल के गोरखपुर से करेंगे और रथ पर सवार होकर कुशीनगर जाएंगे. सपा के एमएलसी संजय लाठर ने कहा है कि अखिलेश यादव की 13 नवंबर को गोरखपुर से निकलने वाली समाजवादी विजय रथ यात्रा पूर्वांचल में एक नई दिशा तय करेगी. शनिवार को अखिलेश गोरखपुर में रहेंगे तो रविवार को कुशीनगर में हुंकार भरेंगे. गोरखपुर में उतरकर अखिलेश सीधे तौर पर योगी घेरने और चुनौती देने की रणनीति बनाई है. 

अनुप्रिया का बुंदेलखंड से मिशन-यूपी का आगाज

यूपी में बीजेपी की सहयोगी अपना दल (एस) की अध्यक्ष और मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल शनिवार को बुंदेलखंड की धरती से मिशन-2022 का आगाज करेंगी. अनुप्रिया पहले बांदा-महोबा में जनसभा को संबोधित करेंगी तो तो रविवार को अयोध्या में जनसभा को संबोधित करेंगी. अपना दल (एस) के प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि 2022 के चुनाव के अभियान की शुरुआत बांदा की रैली के अपना दल का हो जाएगा. इसके बाद सूबे भर में हम ऐसे ही जनसभाएं कर माहौल बनाने का काम करेंगे. 

Advertisement

राजेश पटेल ने बताया कि यूपी चुनाव को देखते हुए हर विधानसभा क्षेत्र में रोज दो से तीन चौपाल का आयोजन कर लोगों को अपना दल (एस) के विचारों से अवगत कराने का प्लान बनाया है. इसके लिए पार्टी पूरी तरह से सक्रिय है और साथ ही हम सूबे की 200 सीटों पर अपने प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं, जो संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. अपना दल (एस) का ग्राफ पहले से बढ़ा है. 2022 के चुनाव में पिछली बार से बेहतर नतीजे हमारे आएंगे?  

 

Advertisement
Advertisement