यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां अपनी कमर कस चुकी हैं. इसी क्रम में अब गृहमंत्री अमित शाह कल यानी 31 दिसंबर को सुबह 10 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. जहां वह जीआईसी ग्राउंड पर एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
जानकारी के मुताबिक अमित शाह मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट का शिलान्यास भी कर सकते हैं.
शुक्रवार को अमित शाह अयोध्या पहुंचने के बाद सबसे पहले वह हनुमानगढ़ी और राम लला के दर्शन करने जाएंगे. इस दौरान अमित शाह पूजा-अर्चना करेंगे. राम मंदिर निर्माण स्थल का भी निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वह ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मुलाकात कर निर्माण कार्य की जानकारी लेंगे.
गृहमंत्री प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत गृहमंत्री श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे.
अमित शाह के अयोध्या दौरे को लेकर भाजपा ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सभी को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं. साथ ही पुलिस ने भी सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया है.