यूपी में विधानसभा चुनाव को अब कुछ महीने ही बाकी हैं. लिहाजा चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. इसके तहत आम आदमी पार्टी की 28 नवंबर को लखनऊ में रैली की योजना थी. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल होने वाले थे, लेकिन अब यह रैली स्थगित कर दी गई है.
आप के यूपी प्रभारी व राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि 28 नवंबर को लाखों छात्र टीईटी की परीक्षा में शामिल होंगे. प्रशासन रैली की अनुमति में असमर्थता जता रहा है. हम युवाओं की परीक्षा में बाधा नही बनेंगे. रैली की अगली तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी.
.@ArvindKejriwal जी की रैली ही “रोज़गार गारंटी रैली”है अगर अपने रोज़गार के लिये लाखों छात्र 28 नवम्बर की TET परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं और प्रशासन रैली की अनुमति में असमर्थता जता रहा है तो हम युवाओं की परीक्षा में बाधा नही बनेंगे रैली की अगली तिथि शीघ्र घोषित करेंगे। https://t.co/uGqGTgl3Qt
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) November 18, 2021
रैली की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही थीं. पार्टी के नेताओं को उम्मीद थी कि इसमें भारी भीड़ जुटेगी. लेकिन 28 नवंबर यानी रविवार को टीईटी की परीक्षा है, इसके चलते ही प्रसाशन ने रैली करने की अनुमति नहीं दी. लिहाजा पार्टी ने रैली को स्थगित करने का फैसला लिया.
बता दें कि 28 नवंबर को आम आदमी पार्टी ने लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में रोजगार गारंटी रैली का एलान किया था. अरविंद केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के दूसरे बड़े नेता भी रैली को संबोधित करने वाले थे. फिलहाल रैली की अगली तारीख की घोषणा नहीं की गई है. पार्टी के नेताओं का कहना है कि जल्द ही इस बारे में घोषणा की जाएगी.