scorecardresearch
 

Attack on Asaduddin Owaisi: FB पर ओवैसी की फोटो और तलवार, पहले से 307 का केस... हमलावरों के बारे में सामने आईं ये बातें

Attack on Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने वाले दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. उनके बारे में सोशल मीडिया के जरिए काफी हैरान कर देने वाली जानकारियां सामने आई हैं.

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं
असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हापुड़ टोल प्लाजा पर फायरिंग हुई थी
  • असदुद्दीन ओवैसी बोले - ना कभी सुरक्षा ली है, ना लूंगा

Attack on Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के काफिले पर हापुड़ टोल प्लाजा पर हमला करने वाले दो आरोपियों को यूपी पुलिस ने गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया था. इनके बारे में अब अलग-अलग जानकारी सामने आई है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने के लिए सचिन और शुभम नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपी सचिन पर पहले से 307 का एक मुकदमा दर्ज है.

Advertisement

एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को बताया कि ओवैसी पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ FIR भी दर्ज हो गई है. इसमें 307 (हत्या की कोशिश) की धारा लगाई गई है. FIR में सचिन शर्मा और शुभम का नाम दर्ज है.

जानकारी के मुताबिक, आज 12 बजे के बाद हापुड़ कोर्ट में दोनों आरोपियों को पेश किया जाएगा. पुलिस द्वारा इनकी कस्टडी की मांग की जाएगी. ओवैसी पर हुए हमले को लेकर यूपी पुलिस आज ही प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी.

कौन हैं ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपी

हमले में शामिल सचिन नोएडा के बादलपुर का रहने वाला है. सचिन का कहना है कि उसने एलएलएम किया हुआ है. अबतक की जांच में पता चला है कि सचिन पर पहले से 307 का एक मुकदमा दर्ज है. वहीं पुलिस एलएलएम के क्लेम को वेरिफाई कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - Asaduddin Owaisi को मिली Z कैटेगरी सुरक्षा, काफिले पर हमले के बाद केंद्र का फैसला

दूसरा आरोपी शुभम सहारनपुर का रहने वाला है. वह दसवीं पास है और खेती करता है. उसका अब तक कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं निकला है. फिलहाल आगे जांच करके रिकॉर्ड को सहारनपुर पुलिस से क्रॉस चैक किया जा रहा है.

ओवैसी पर क्यों किया हमला

पूछताछ में सचिन और शुभम ने बताया है कि दोनों पहले से एक दूसरे को जानते हैं. दोनों ही ओवैसी और उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के बयानों से बेहद नाराज थे. फेसबुक, ट्विटर, सोशल मीडिया पर ये ओवैसी के भाषण सुनते थे और उनसे बेहद नफरत करते थे.

यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया है कि धर्म विशेष पर दिए गए सांसद ओवैसी के बयान पर दोनों हमलावर आहत थे. इसके साथ-साथ राम जन्मभूमि पर ओवैसी के बयानों से भी दोनों में नाराजगी थी. मेरठ में किठौर में जब ओवैसी ने रैली की थी, तब से दोनों उनके पीछे थे.

यह भी पढ़ें - UP Election: चुनाव प्रचार को आए Owaisi की कार पर चलीं गोलियां, सपा ने कहा- कठोर कार्रवाई हो

दोनों के पास से कंट्री मेड मुंगेर टाइप पिस्टलें बरामद हुई हैं जो इन्होंने हाल ही में किसी से खरीदे थे. एक-दो लोगों के नाम सामने आए हैं जिनसे इन्होंने हथियार खरीदे थे उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement

फेसबुक अकाउंट पर देशभक्ति और कट्टरता की बातें

ओवैसी पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी सचिन का सोशल मीडिया अकाउंट देशभक्ति और कट्टरता से भरा हुआ है. साल 2018 में ओवैसी और उनके भाई का वीडियो शेयर किया गया है. इसमें ओवैसी भाइयों की तस्वीरों पर तलवार का निशान बनाया गया है.

 

सचिन ने फेसबुक पर देशभक्त सचिन हिंदू के नाम से प्रोफाइल बनाई हुई है. कई नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें हैं. सचिन का एक और पोस्ट है जिसमें उसने लिखा है, 'पीएम मोदी मुझमें RDX बम लगाकर हेलीकाप्टर से पाकिस्तान में फेंक दो, मैं तैयार हूं. भारत मां के वीर जवानों का कर्ज चुकाने को, देशभक्त सचिन हिंदू.

घर से क्या कहकर निकला था सचिन

सचिन शर्मा के परिजन जो कि ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में रहते हैं, उनसे पुलिस ने करीब 5 घंटे पूछताछ की. सचिन शर्मा (सचिन पंडित ) के पिता विनोद पंडित ने बताया कि उनका 20 से 25 प्राइवेट कंपनियों में ठेकेदारी का काम है, जिसमें वह कंपनियों को लेबर प्रोवाइड करते हैं. उनका बेटा सचिन पंडित भी उनके साथ ही काम करता है. कल (गुरुवार) करीब सुबह 8:00 बजे वह घर से यह कहकर निकला कि मैं कंपनी में बात करने के लिए जा रहा हूं. पिता ने कहा कि बेटा दो-तीन दिन से थोड़ा परेशान भी लग रहा था.

Advertisement

सहारनपुर का रहने वाला है दूसरा आरोपी

ओवैसी के ऊपर हमला करने वाला दूसरा युवक शुभम S/O प्रमोद गुर्जर सहारनपुर के थाना नकुड क्षेत्र के सांपला बेगमपुर का रहने वाला है. शुभम के माता-पिता दोनों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि इसकी बहन की शादी NCR में कहीं हुई है. यह अक्सर वहां आता-जाता रहता है. वह अपने गांव में बेहद कम रहता है. वह क्या काम करता है, इसकी भी किसी को जानकारी नहीं है. 

सहारनपुर एसपी (ग्रामीण) अतुल शर्मा ने कहा है कि शुभम का वहां कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. वह ज्यादातर गाजियाबाद के मोदीपुरम में रहता था.

ओवैसी की कार पर हुआ था हमला

गुरुवार को असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि जब वे उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दिल्ली लौट रहे थे, उस वक्त किठौर में छिजारसी टोल प्लाजा के पास दो लोगों ने उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाईं. बाद में इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

 

Advertisement
Advertisement