scorecardresearch
 

पंचायत आजतक 2021: जब तक जिंदा रहेंगे कौम को बताते रहेंगे कि बीजेपी ने मस्जिद को शहीद किया- ओवैसी

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में बाबरी मस्जिद को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब तक जिंदा रहेंगे कौम को बताएंगे कि  बीजेपी ने मस्जिद को शहीद किया.

Advertisement
X
पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: असदु्द्दीन ओवैसी.
पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: असदु्द्दीन ओवैसी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वहां मस्जिद थी, है और रहेगी- ओवैसी
  • सुप्रीम कोर्ट को धोखा देकर मस्जिद शहीद की गई- ओवैसी
  • जब तक जिंदा रहेंगे कौम को बताएंगे- ओवैसी

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में बाबरी मस्जिद को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब तक जिंदा रहेंगे कौम को बताएंगे कि  बीजेपी ने मस्जिद को शहीद किया.

Advertisement

दरअसल, उनसे पत्रकार ने सवाल किया कि आप अयोध्या गए या नहीं गए? इसपर उन्होंने कहा कि हम तो 2016 में वहां उप चुनाव लड़े थे. उन्होंने अंजना ओम कश्यप से कहा कि आपके जेहन में कुछ और आया है तो बता दीजिए. ज़बान पर ला ही दीजिए. इस पर अंजना ओम कश्यप ने कहा कि राम मंदिर बन रहा है सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तो कई लोग पहुंच रहे हैं. पर्यटक पहुंचेंगे. ओवैसी साहब जाएंगे कि नहीं दर्शन करने?

इसपर ओवैसी ने कहा कि मैं तो इस बारे में खुलकर कहा हूं और आज भी कह रहा हूं. जब तक हम जिंदा रहेंगे, हमारी नस्लों को हम बताते रहेंगे कि आजाद भारत में सुप्रीम कोर्ट को धोखा देकर बाबरी मस्जिद को बीजेपी ने शहीद किया था और बीजेपी वहां मस्जिद शहीद नहीं करती तो क्या ये आज का फैसला आता. वो मेरी मस्जिद थी, है और रहेगी.

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- न मैं किंगमेकर हूं, न गेम ब्रेकर हूं, न स्पीड ब्रेकर हूं, मैं यूपी में मुस्लिम लीडरशिप खड़ी करने आया हूंः ओवैसी

इसपर बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि पहले तो ओवैसी साहब कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट को धोखा देकर ऐसा किया गया. अब सुप्रीम कोर्ट को कोई धोखा दे सकता है? ये तो इन्हीं के शब्द हो सकते हैं. भारत में ऐसा कोई नागरिक नहीं मिलेगा जो ऐस कहेगा और दूसरी बात जो है वो रामलला का जन्म स्थान था वो पहले भी था, कोई कब्जा करेगा फिर भी वो रहेगा और उसपर मंदिर बनेगा.

 

Advertisement
Advertisement