scorecardresearch
 

Assembly Election 2022: पंजाब में 65.32 और उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 60.46 प्रतिशत मतदान

यूपी में तीसरे चरण जबकि पंजाब में सभी 117 विधानसभा सीटों पर रविवार को चुनाव संपन्न हो गया. दोनों राज्यों में चुनाव शांतिपूर्ण रहे. राज्य के हॉट सीटों में से एक करहल विधानसभा सीट पर भी आज मतदान हुआ. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल ने चुनाव आयोग से बूथ कैप्चरिंग की शिकायत की.

Advertisement
X
कानपुर में मतदान के दौरान बर्का और हिजाब में महिला मतदानकर्मी. (फोटो- PTI)
कानपुर में मतदान के दौरान बर्का और हिजाब में महिला मतदानकर्मी. (फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए कुल 24740 मतदान केंद्र बनाए गए थे
  • रामगोपाल यादव ने करहल में अखिलेश की जीत का दावा किया

UP-Punjab Chunav 2022: यूपी के तीसरे चरण और पंजाब में आज वोटिंग का दिन था. कुल 176 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. यूपी की बात करें तो हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर हमीरपुर और महोबा जिले में वोटिंग हुई. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 60.46 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. 

यूपी के कासगंज जिले में शाम 6 बजे तक 63.4 फीसदी वोटिंग हुई है. कासगंज सदर विधानसभा क्षेत्र में 66.11, अमापुर में 61.75, पटियाली विधानसभा क्षेत्र में 62.7 फीसदी मतदान हुआ. यूपी के औरैया में 61.31 फीसदी मतदान हुआ है. राज्य के हॉट सीटों में से एक करहल विधानसभा सीट पर भी मतदान हुआ. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल ने चुनाव आयोग से बूथ कैप्चरिंग की शिकायत की. 

हाथरस में वोटिंग के दौरान मतदाताओं की लाइन. (फोटो- पीटीआई)

उधर, सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि तीसरे चरण के कुछ ज़िलों में भाजपा कोई सीट नहीं जीत पा रही है. करहल से इनको कोई उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा था इसलिए आखिरी समय में बलि का बकरा बनाने एसपी सिंह बघेल को भेजा गया है. इस बार ऐसा लग रहा है कि लोग सिर्फ अखिलेश यादव का चेहरा देखकर वोट दे रहे हैं.

Advertisement

वहीं, मतदान के बीच समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचा. पार्टी के पूर्व मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा की अगुवाई में सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह की पत्नी लक्ष्मी सिंह को हटाने को लेकर शिकायत की. अभिषेक मिश्रा ने चुनाव आयोग के कार्यशैली पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि आयोग निष्पक्ष होकर काम नहीं कर रहा है. आज चौथी बार आईजी रेंज (लखनऊ) लक्ष्मी सिंह को हटाने की शिकायत की गई.

कानपुर में वोटिंग के बाद महिला मतदाता. (फोटो- पीटीआई)

पंजाब में 65.32 फीसदी हुआ मतदान

वहीं, पंजाब में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई. 117 विधानसभा सीटों के लिए कुल 24740 मतदान केंद्र बनाए गए थे. पंजाब में स्थिति थोड़ी और बेहतर दिखी जब मतदान प्रतिशत का ग्राफ 65.32 फीसदी तक पहुंचा. पंजाब के सीईओ एस करुणा राजू के मुताबिक, विधानसभा की 117 सीटों के लिए हुए मतदान के दौरान पांच बजे तक 63.5 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे. राज्य में महिला मतदाताओं के लिए 196 स्पेशल बूथ बनाए गए थे. वहां सबसे ज्यादा वोट पड़े यानी रिकॉर्ड वोटिंग हुई.

राजू ने बताया कि मतदान के लिए 65 जनरल ऑब्जर्वर, 50 एकस्पेंडिचर ऑब्जर्वर और 29 पुलिस आब्जर्वर्स के अलावा 8784 माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए थे. 25 हजार बूथ लेवल ऑफिसर्स, आशा और आंगनबाड़ी व मिड डे मील वर्कर और ग्राम चौकीदार भी ड्यूटी पर लगे थे. 

Advertisement
पंजाब के अमृतसर में वोटिंग के दौरान खेत पहुंचा किसान. (फोटो- पीटीआई)

पंजाब में मतदान से पहले मॉक पॉल के दौरान खराबी पाए जाने पर ईवीएम के 152 कंट्रोल यूनिट, 146 बैलेट यूनिट और 433 वीवीपीएटी मशीनों में मामूली खराबी की वजह से उनकी जगह सही काम करने वाली मशीनें लगाई गई. मतदान के दौरान 72 बैलेट यूनिट, 64 कंट्रोल यूनिट और 649 वीवीपीएटी चेंज किए गए. राज्यभर में मतदान शांतिपूर्ण रहा, हालांकि छिटपुट घटनाओं में 18 एफआईआर भी दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement