scorecardresearch
 

Owaisi पर हमला BJP ने जान बूझकर करवाया, ताकि UP में हो ध्रुवीकरण, सपा का आरोप

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर हमला मामले में समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है. सपा का आरोप है कि भाजपा ने ओवैसी पर जान बूझकर हमला करवाया, ताकि उत्तरप्रदेश में वोटों का ध्रुवीकरण हो सके.

Advertisement
X
सपा प्रवक्ता सुनील यादव.
सपा प्रवक्ता सुनील यादव.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निष्पक्ष जांच हुई तो केंद्रीय गृह मंत्रायल तक जाएगी आंच: सपा
  • सपा का आरोप- हमला भाजपा की ए और बी टीम की मिलीभगत

समाजवादी पार्टी (SP) ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जान बूझकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर हमला करवाया है. सपा का आरोप है कि भाजपा ने ऐसा इसलिए किया ताकि उत्तरप्रदेश में वोटों का ध्रुवीकरण हो सके. सपा ने कहा कि हमला किसी पर भी हो दुखद है, लेकिन अगर हमला सोची-समझी रणनीति से हो, हमला करने वाले बीजेपी के गुंडे हो तो ये निंदनीय है. 

Advertisement

सपा ने आरोप लगाया कि असदुद्दीन ओवैसी पर बीजेपी सरकार ने जानबूझकर हमला कराया है ताकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ध्रुवीकरण हो जाए. सपा ने मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए. सपा ने यह भी कहा कि इसकी जांच तो पुलिस करेगी लेकिन जनता ने जांच कर ली है कि यह ए और बी टीम की मिलीभगत से की गई समझौते की फायरिंग है. सपा ने कहा कि अगर निष्पक्ष जांच की गई तो जांच की आंच दिल्ली के गृह विभाग तक जाएगी. 

सपा प्रवक्ता सुनील यादव साजन ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई एनर्जी सेंटर से चुनाव लड़ना चाहते थे. वे अयोध्या से लड़ना चाहते थे, मथुरा से चुनाव लड़ना चाहते थे, प्रयागराज से भी चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन इन सभी जगहों से बीजेपी ने उन्हें डिस्चार्ज कर गोरखपुर भेजा है. सुनील यादव ने कहा कि आज भाजपा के जो नेता गोरखपुर जा रहे हैं, उन्होंने ही तो योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर भेजा है. सपा प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी ने तो पहले ही योगीजी को चुनाव हरा दिया है, अब गोरखपुर की जनता भी योगीजी को हराएगी.

Advertisement

क्या है मामला?

गुरुवार शाम असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि मेरठ से लौटते वक्त उनकी गाड़ी पर 4 राउंड फायरिंग की गई है. आज तक के साथ खास बातचीत में ओवैसी ने कहा कि उन पर मेरठ से लौटते वक्त फायरिंग की गई. वह बोले कि सबको पता था कि हम मेरठ से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. हर कोई जानता है कि टोल प्लाजा के पास गाड़ी धीमी हो जाती है और इसी दौरान हमलावर ने मुझे निशाना बनाते हुए गोलीबारी की. जब हमलावरों ने गोलीबारी की तो हमारे ड्राइवर ने समझदारी दिखाई और तुरंत गाड़ी भगा ली. इन लोगों पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए इन्होंने मेरी जान लेने की कोशिश की है.

 

Advertisement
Advertisement