scorecardresearch
 

Auraiya Election Results : औरैया पर बीजेपी का कब्जा, समाजवादी पार्टी के खाते में गई दो सीट

औरैया जिले में विधानसभा की तीन सीटें औरैया, दिबियापुर और बिधुना है. इनमें से दो सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है जबकि बीजेपी को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा. दिबियापुर में कांटे के मुकाबले के बाद सपा नेता प्रदीप कुमार यादव ने 473 वोटों से जीत हासिल की है.

Advertisement
X
औरैया में बीजेपी और समाजवादी पार्टी में सीधा मुकाबला
औरैया में बीजेपी और समाजवादी पार्टी में सीधा मुकाबला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • औरैया के तीनों सीटों के चुनाव परिणाम घोषित
  • औरैया में एक सीट पर बीजेपी की जीत, सपा के खाते में गई दो सीट

औरैया जिले में विधानसभा की तीन सीटें औरैया, दिबियापुर और बिधुना है. इनमे से दो सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है जबकि सिर्फ एक सीट औरैया में बीजेपी ने कब्जा जमाया है. हालांकि दिबियापुर में भी सपा-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर हुई लेकिन सपा नेता प्रदीप कुमार यादव ने 473 वोटों से बाजी मार ली.

Advertisement

औरैया के सभी सीटों के नतीजे

औरैया से BJP नेता Gudiya Katheriya ने 22447 वोटों के भारी अंतर से शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा उम्मीदवार Jitendra Kumar Dohare को मात दी है.

दिबियापुर से सपा नेता Pradeep Kumar Yadav ने 473 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्होंने BJP के Lakhan Singh Rajput को शिकस्त दी है. Pradeep Kumar Yadav को 80865 वोट मिले जबकि Lakhan Singh Rajput को 80392 मत मिले हैं.

बिधुना सीट से सपा नेता Rekha Verma Bidhuna ने 7765 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने BJP उम्मीदवार Riya Shakya को मात दी है.

02:00PM - बिधुना सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार रेखा वर्मा आगे चल रही हैं. उन्हें अभी तक 26985 वोट मिल हैं जबकि बीजेपी की उम्मीदवार रिया शाक्या को अब तक19158 वोट प्राप्त हुए हैं.

Advertisement

10:19AM - शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गई है. अब तक 289 सीटों का रुझान आया है, जिसमें बीजेपी 202 सीटों पर आगे है और सपा 77 सीटों पर आगे है. बीएसपी 4 और कांग्रेस भी 4 सीटों पर आगे है.

8:54AM: औरैया के सभी सीटों पर काउंटिंग शुरू, गिने जा रहे हैं पोस्टल वोट.

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement