scorecardresearch
 

UP Election: जयंत चौधरी को मिला एक और नेता का साथ, अवतार सिंह भड़ाना RLD में शामिल

Gurjar voter western UP: पश्चिम यूपी में गुर्जर समुदाय में मजबूत पकड़ रखने वाले अवतार सिंह भड़ाना ने बुधवार को राष्ट्रीय लोक दल का दामन थाम लिया है, जयंत चौधरी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. यह चर्चा कई दिनों से थी कि वह समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.

Advertisement
X
अवतार सिंह भड़ाना
अवतार सिंह भड़ाना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अवतार सिंह भड़ाना 1991 में पहली बार कांग्रेस की टिकट पर सांसद चुने गए थे
  • अवतार सिंह भड़ाना 3 बार फरीदाबाद और एक बार मेरठ से सांसद रहे.

यूपी चुनाव की तारीख का ऐलान होने के साथ ही दल-बदल का सिलसिला तेज हो गया है. स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी छोड़ने के बाद एक ओर जहां प्रदेश की सियासत गर्म है वहीं दूसरे दलों से भगदड़ की स्थिति भी है. अब हरियाणा और पश्चिम यूपी में गुर्जर समुदाय में मजबूत पकड़ रखने वाले अवतार सिंह भड़ाना ने राष्ट्रीय लोक दल का दामन थाम लिया है.

Advertisement

आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. हालांकि कई दिनों से इस बात की चर्चा थी कि वह सपा और रालोद गठबंधन के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.  

 

चार बार सांसद रह चुके हैं अवतार सिंह भड़ाना

लोकसभा चुनाव 2014 में फरीदाबाद के वर्तमान सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने अवतार सिंह भड़ाना को साढ़े 4.60 लाख वोट से हराया था. इस हार के बाद अवतार सिंह भड़ाना इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) में शामिल हो गए थे और फिर 2015 में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था. उसके बाद भड़ाना को 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मीरापुर सीट से जीत हासिल की थी.

अवतार सिंह भड़ाना 1991 में पहली बार कांग्रेस की टिकट पर फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए थे. उसके बाद 1999 के लोकसभा चुनाव में अवतार सिंह भड़ाना को कांग्रेस ने मेरठ लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया और उन्होंने जीत दर्ज की थी. एक बार फिर 2004 में अवतार सिंह भड़ाना फरीदाबाद से कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे और जीत हासिल की. 2009 के लोकसभा चुनाव में अवतार सिंह ने फरीदाबाद से जीत दर्ज की. इस तरह से अवतार सिंह भड़ाना 3 बार फरीदाबाद और एक बार मेरठ से सांसद रहे.

Advertisement

अवतार सिंह भड़ाना ने पिछला विधानसभा चुनाव मुजफ्फरनगर जिले में जाकर मीरापुर सीट से लड़ा था. बाहरी प्रत्याशी होने के बावजूद भाजपा ने उनके लिए संघर्ष किया. अवतार सिंह भड़ाना ने जीत जरूर हासिल की थी लेकिन वो अपने विपक्षी सपा के लियाक़त अली को केवल 193 वोटों से हरा पाए थे.

 

Advertisement
Advertisement