scorecardresearch
 

Ayodhya election results: राम की नगरी अयोध्या में भारी मतों से खिला कमल, सपा को एक सीट से करना पड़ा संतोष

अयोध्या में मिल्कीपुर सीट को छोड़कर बाकी चार सीटों पर बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. 2017 में बीजेपी ने अयोध्या की सभी पांचों सीटों पर विजय हासिल की थी. मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद सिर्फ 428 वोटों से चुनाव जीते हैं.

Advertisement
X
अयोध्या में बीजेपी के लिए पांचों सीटों को बचाने की चुनौती
अयोध्या में बीजेपी के लिए पांचों सीटों को बचाने की चुनौती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अयोध्या में खिला बीजेपी का कमल
  • अयोध्या की पांच में से चार सीट बीजेपी की झोली में, एक सीट पर सपा ने दर्ज की जीत

भगवान राम की नगरी अयोध्या में जोरदार तरीके से कमल खिला है. अयोध्या जिले के पांच मे से चार सीटों पर बीजेपी ने भारी अंतर से जीत दर्ज की है जबकि एक सीट पर महज 428 वोटों के अंतर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.

Advertisement

अयोध्या के पांचों सीटों के नतीजे

अयोध्या सीट से BJP उम्मीदवार Ved Prakash ने जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा के Tej Narayan को 19848 वोटों के अंतर से हराया है

दरियाबाद सीट से BJP नेता Satish Chandra Sharma ने 29021 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्होंने सपा के Arvind Kumar Singh Gope को हराया है. Satish Chandra Sharma को 119660 वोट मिले जबकि Arvind Kumar Singh Gope को 90639 मत मिले है.

रुदौली सीट से BJP उम्मीदवार Ram Chandra Yadav ने जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा के Anand Sen को 6598 वोटों से शिकस्त दी है.

मिल्कीपुर सीट से सपा के Awadhesh Prasad ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी BJP के Baba Gorakhnath को सिर्फ 428 मतों से हराया है.

बीकापुर से BJP प्रत्याशी Amit Singh Chauhan ने 3510 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्होंने सपा के Firoz Khan को हराया है. Amit Singh Chauhan को 61634 मत मिले जबकि Firoz Khan को 58124 वोट मिले हैं.
 

Advertisement

03:58AM - अयोध्या सीट से बीजेपी प्रत्याशी वेद प्रकाश 81816 वोटों के साथ अपनी बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज नारायण को अब तक 61439 वोट मिले हैं.

11:58AM - अयोध्या से बीजेपी प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता 10186 से आगे, सपा प्रत्याशी तेज नारायण पांडे पिछड़े

रुधौली विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रामचंद्र यादव 4964 वोटों से बनाई बढ़त, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आनंद सेन यादव पिछड़े 

बीकापुर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी  डॉ अमित सिंह चौहान ने 6872 मतों बढ़त बना ली है. जबकि सपा प्रत्याशी फिरोज खान गब्बर पिछड़ गए हैं.

गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी अभय सिंह 3007 वोटों से आगे निकले, बीजेपी प्रत्याशी आरती तिवारी पिछड गई हैं.

मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद 966 मतों से बनाई बढ़त, बीजेपी  प्रत्याशी गोरखनाथ बाबा पिछड़े
 

10:49AM- अयोध्या की 5 में से 4 सीटों पर बीजेपी आगे, गोसाईगंज में समाजवादी पार्टी को बढ़त, अयोध्या की गोसाईगंज विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अभय सिंह 2600 वोटों से भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी से आगे चल रहे हैं.

09:48AM - शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गई है. अब तक 289 सीटों का रुझान आया है, जिसमें बीजेपी 202 सीटों पर आगे है और सपा 77 सीटों पर आगे है. बीएसपी 4 और कांग्रेस भी 4 सीटों पर आगे है.

Advertisement

8:49AM: अयोध्या के पांचों सीट पर वोटों की गिनती शुरू, अभी पोस्टल वोट की हो रही है गिनती.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement