scorecardresearch
 

'जितना जुल्म हो सकता था हुआ, मेरे पिता की जान को खतरा', जेल से निकलकर बोले आजम खान के बेटे अब्दुल्ला

Azam Khan son Abdullah Azam jail: अब्दुल्ला ने कहा की कोविड प्रोटोकॉल के नाम पर लोगों का शोषण किया जा रहा है. घर तक पर लोग नहीं आ सकते है. कमिश्नर साहब ने मना कर दिया होगा. हमारे साथ जितनी ज़्यादती हो सकती थी हुई.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेल से निकलने के बाद योगी सरकर पर भड़के आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम
  • पिता निर्दोष, 8 बाई 8 की बैरक में काट रहे जिंदगी: अब्दुल्ला आजम

उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को बड़ी राहत मिली है. करीब 23 महीने बाद जेल से छूटने पर अब्दुल्ला आजम ने सरकार और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement

अपने पिता के संसदीय क्षेत्र रामपुर पहुंचने के बाद अब्दुल्ला आजम ने कहा कि इस बार चुनाव सरकार बनाम आवाम है, जेल में बहुत तकलीफ मिली है.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम लगभग दो साल बाद सीतापुर जेल से छूटकर सबसे पहले रामपुर पहुंचे थे.

वालिद को जान का खतरा है

रामपुर में अब्दुल्ला आजम ने कहा, "आज भी मेरे वालिद (पिता) आज़म खान की जान को खतरा है. उनको कुछ हुआ तो सरकार और जेल प्रशासन इसका ज़िम्मेदार होगा." आजम खान के बेटे ने आरोप लगाया कि मंडल में मौजूदा अधिकारियों के होते हुए निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता इसलिए चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए.

अब्दुल्ला आज़म ने रामपुर पहुंचने के बाद लोगों से कहा, जितना ज़ुल्म हो सकता था वो हुआ, आज भी मेरे वालिद (आज़म खान) की जान को खतरा है. चित्रकूट जेल में क्या हुआ. यूपी की बाकी जेलों में क्या हो रहा है. 

अब्दुल्लाह आजम

Advertisement

पुलिस और सरकार पर हमलावर

अब्दुल्ला आज़म बोले, "ये चुनाव आवाम बनाम सरकार होगा. राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत बेहद खराब है. रामपुर वालों हड्डियां तोड़ने ओर भैंस और बकरी चोरी में जेल भेजने के लिए ही पुलिस है. पुलिस इंस्पेक्टर गैंग रेप में पकड़े जाते हैं."

'8 बाई 8' के बैरक में काट रहे हैं जिंदगी

यूपी की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए अब्दुल्ला आजम ने कहा, 8 बाई 8 के तन्हा बैरक में मेरे वालिद (आज़म खान) समय काट रहे हैं. वो बेगुनाह हैं. उन्हें एक ऐसे मुकदमे में फंसाया गया है जिसमें 7 लोग एंटीसिपेटरी बेल पर बाहर हैं. एक अकेले आज़म खान साहब जेल में हैं.

वहीं चुनाव को लेकर अब्दुल्ला ने कहा, लोग परेशान हैं. कहावत है कि डूबती हुई नाव से सब भागते हैं. बीजेपी छोड़ रहे नेताओं को लेकर उन्होंने कहा, बीजेपी ने उनके साथ जो सुलूक किया है, वो दुनिया जानती है, दो ढाई साल मैं भी हाउस गया था. मैंने देखा है.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement