scorecardresearch
 

मुरादाबाद में स्ट्रॉंग रूम के बाहर सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा, ऑब्जर्वर की गाड़ी चेक करने को लेकर हुआ विवाद

मुरादाबाद में सपा कार्यकर्ता और नेता मंडी समिति में स्ट्रॉंग रूम के बाहर ईवीएम की रखवाली कर रहे हैं. इस दौरान वे मंडी समिति की ओर जाने वाली गाड़ियों की तलाशी ले रहे हैं. तभी ऑब्जर्वर की गाड़ी की तलाशी को लेकर विवाद हो गया. सपा के कार्यकर्ता गाड़ी की तलाशी की मांग को लेकर पुलिस से भी भिड़ गए. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि गाड़ी की तलाशी करना उनका अधिकार है.

Advertisement
X
गाड़ी की तलाशी को लेकर पुलिस से भिड़े सपा कार्यकर्ता
गाड़ी की तलाशी को लेकर पुलिस से भिड़े सपा कार्यकर्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुरादाबाद में मंडी समिति में सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा
  • ऑब्जर्वर की गाड़ी चेक करने को लेकर हुआ विवाद

उत्तर प्रदेश में 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं. इससे पहले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता ईवीएम की रखवाली में तैनात हो गए हैं. इसी बीच मुरादाबाद में स्ट्रॉंग रूम के बाहर सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि ये विवाद ऑब्जर्वर की गाड़ी चेक करने को लेकर हुआ. 

Advertisement

दरअसल, मुरादाबाद में सपा कार्यकर्ता और नेता मंडी समिति में स्ट्रॉंग रूम के बाहर ईवीएम की रखवाली कर रहे हैं. इस दौरान वे मंडी समिति की ओर जाने वाली गाड़ियों की तलाशी ले रहे हैं. तभी ऑब्जर्वर की गाड़ी की तलाशी को लेकर विवाद हो गया. सपा के कार्यकर्ता गाड़ी की तलाशी की मांग को लेकर पुलिस से भी भिड़ गए. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि गाड़ी की तलाशी करना उनका अधिकार है. 

 


ईवीएम को लेकर मचा बवाल

नतीजों से पहले यूपी में ईवीएम को लेकर हंगामा मच गया है. वाराणसी सहित कई जगह विपक्ष ने ईवीएम बदलने के आरोप लगाए. उधर ईवीएम को बदलने को लेकर अखिलेश यादव ने काफी गंभीर सवाल उठाए. साथ ही उन्होंने ईवीएम की रखवाली के लिए कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लगातार मतगणना स्थल पर बने रहें और निगरानी करते रहें. अखिलेश के इस आदेश के बाद समाजवादी पार्टी सहित अन्य विपक्षी दल के लोगों ने भी मतगणना स्थलों पर डेरा डाल दिया और दिन के साथ साथ रात मे निगरानी करने लगे. 

Advertisement

मुरादाबाद में भी कार्यकर्ताओं ने डाला डेरा

अखिलेश यादव के आदेश के बाद सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी ईवीएम की रखवाली के लिए डेरा डाल दिया. कार्यकर्ता मंडी समिति में रखी ईवीएम मशीनों की निगरानी के लिए टेंट लगाकर डटे हुए हैं. जिलाध्यक्ष समेत रातभर कार्यकर्ताओं ने पहरा दिया. 

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डीपी यादव ने कहा कि वैसे तो ईवीएम की रखवाली के लिए हम हर रोज यहां आते थे. लेकिन आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अपील पर हमारे सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मंडी समिति में ईवीएम की रखवाली करने के लिए इकट्ठा हुए हैं. 

(इनपुट- जगत गौतम)

Advertisement
Advertisement