scorecardresearch
 

खुशी दुबे... साढ़े सोलह साल की लड़की, उसका क्या दोष था? CM ऑफिस बेल नहीं होने दे रहा: सतीश चंद्र मिश्रा

UP Election: खुशी दुबे कानपुर के बिकरू कांड के आरोपी रहे विकास दुबे के राइट हैंड अमर दुबे की पत्नी थी. घटना के दिन खुशी दुबे नाबालिग थी. अमर दुबे की शादी 29 जून 2020 को खुशी दुबे से हुई थी. शादी के महज तीन दिन बाद 2 जुलाई 2020 को बिकरू कांड हुआ था.

Advertisement
X
BSP के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (फोटो- आजतक)
BSP के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BSP ने उठाया खुशी दुबे का मुद्दा
  • डेढ़ सालों से नहीं मिली है जमानत
  • अमर दुबे की पत्नी है खुशी

UP election: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने आजतक के कार्यक्रम पंचायत आजतक लखनऊ में योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. कानपुर के बिकरू कांड की आरोपी खुशी दुबे का जिक्र करते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि सीएम ऑफिस पिछले 1.5 साल ये कोशिश कर रहा है कि खुशी दुबे को बेल न मिले. 

Advertisement

आजतक के मंच पर सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, "आज खुशी दुबे के साथ क्या हो रहा है? खुशी दुबे साढ़े सोलह साल की लड़की है, ठीक है कि आपने उसके पति को मार दिया और लोगों को एनकाउंटर में मार दिया, लेकिन उसका क्या दोष है? वो तो दूसरे जिले से आई थी, उसकी शादी हुई थी, एक दिन पहले शादी होती है, उसके हाथों की मेंहदी भी नहीं छूटी है, और उसको डेढ़ सालों से मुख्यमंत्री कार्यालय मॉनिटर कर रहे हैं कि बेल नहीं होनी चाहिए." 

 

बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि उसे बेल नहीं मिल रही है, उसका भी इंतजार रेणु शर्मा की तरह हश्र का हो रहा है कि जब उसकी मौत हो जाए तब वो बाहर आए. ये तो लॉ एंड ऑर्डर नहीं है. सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण समाज के 500 लोगों की हत्या हुई है. 100 से ज्यादा ब्राह्मण समाज के लोगों का एनकाउंटर किया गया है. क्या यही लॉ एंड ऑर्डर सुधारने का तरीका है? उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज बीजेपी से नाराज है. 

Advertisement

बता दें कि खुशी दुबे कानपुर के बिकरू कांड के आरोपी रहे विकास दुबे के राइट हैंड अमर दुबे की पत्नी थी. अमर दुबे की शादी 29 जून 2020 को खुशी दुबे से हुई थी. शादी के महज तीन दिन बाद 2 जुलाई 2020 को बिकरू कांड हुआ था. इसी दौरान विकास दुबे ने अमर दुबे और दूसरे गुर्गों के साथ मिलकर 8 पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी थी. 

इस घटना के बाद अमर दुबे फरार हो गया था. लेकिन 8 जुलाई 2020 को हमीरपुर के मौदाहा में एसटीएफ ने अमर दुबे को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. खुशी दुबे के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के आधार पर घटना के वक्त वह नाबालिग थी. उस समय उसकी उम्र 16 साल के लगभग थी.  पुलिस ने बिकरू कांड में खुशी को भी आरोप बनाया था और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था. कुछ महीने पहले बालिग होने पर खुशी दुबे को माती जेल शिफ्ट किया गया था. अभी तक उसे बेल नहीं मिली है. 

 

Advertisement
Advertisement