UP Elections 2022: जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के लिए जौनपुर के मल्हनी से बाहुबली नेता और पूर्व सांसद रहे धनंजय सिंह (Dhananjay singh) को उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने 1995 में लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) और 2008 में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से परास्नातक (Masters) की डिग्री हासिल की.
धनंजय और उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी (Shrikala Reddy) करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. धनंजय सिंह के 4 बैंक खातों में 10.11 लाख रुपए जमा हैं. वहीं, उनकी पत्नी श्रीकला के 3 बैंक खातों में कुल 3.87 करोड़ से ज्यादा की रकम है. धनंजय के पास 8.25 लाख तो वहीं उनकी पत्नी के पास 2 लाख रुपए नगद हैं. धनंजय के पास 68.66 लाख रुपए के जेवरात हैं, तो वहीं उनकी पत्नी 1.74 करोड़ के जेवरात की मालकिन हैं. इस तरह धनंजय सिंह के पास कुल मिलाकर 3.56 करोड़ से ज्यादा की चल संपत्ति है. उनकी पत्नी श्रीकला के पास 6.71 करोड़ से ज्यादा की चल संपत्ति है.
धनंजय सिंह पर 28 लाख से ज्यादा की सरकारी देनदारी
धनंजय सिंह के पास 5.31 करोड़ की अचल संपत्ति (जमीन-मकान) आदि है. वहीं, उनकी पत्नी श्रीकला के पास 780 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है. धनंजय सिंह के ऊपर सरकारी देनदारी 28.94 लाख रुपए है. तो वहीं उनकी पत्नी श्रीकला के ऊपर कोई सरकारी देनदारी नहीं है. धनंजय सिंह के ऊपर बैंक और वित्तीय संस्थाओं के लोन के रूप में 11.98 लाख रुपए बकाया हैं. वही श्रीकला सिंह के ऊपर 14 हजार 479 रुपए का बकाया है.
कारों के भी शौकीन हैं धनंजय, काफिले में फॉर्च्यूनर और होंडा सिटी
धनंजय सिंह के पास एक फॉर्च्यूनर, एक बोलेरो कार, एक होंडा सिटी कार और एक टैंकर है. वहीं, उनकी पत्नी श्रीकला के पास मात्र निसान कंपनी का एक सनी वाहन है. धनंजय सिंह के पास कलवारी गांव में उनके नाम पर देव राइस एंड फ्लोर मिल है. वहीं, जौनपुर जिले के सतहरिया में विंध्यवासिनी इंटरप्राइजेज नाम से एक फर्म भी है. धनंजय के पास लखनऊ में डेढ़ बीघा जमीन, बाराबंकी में गैर कृषि कार्य वाली जमीन, जौनपुर के उमरपुर मोहल्ले में 5000 वर्ग फीट का मकान और हुसैनाबाद में भी जमीन है. उनकी पत्नी श्रीकला सिंह के पास तेलंगाना में 17 एकड़ का प्लाट और 10 हजार वर्ग फिट की रिहायशी जमीन है. धनंजय सिंह पर 10 मुकदमे विचाराधीन हैं. इसमें 8 मुकदमे जौनपुर की अदालतों में हैं. वहीं, एक मुकदमा पटियाला हाउस कोर्ट नई दिल्ली में विचाराधीन है. पिछले साल जनवरी 2021 में अजीत सिंह हत्याकांड में भी उन पर धारा 212 और 176 आईपीसी में विवेचना चल रही है.