scorecardresearch
 

UP: चुनाव नतीजों से पहले ही SHO ने BJP प्रत्याशी दयाशंकर को दी कैबिनेट मंत्री बनने की बधाई, Video Viral

UP Assembly Election 2022: बलिया के दुबहड़ थानाक्षेत्र के थानाध्यक्ष राज कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें थानाध्यक्ष राज कुुमार चुनाव नतीजों से पहले ही बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह को कैबिनेट मंत्री बनने की शुभकामनाएं दे रहे है.

Advertisement
X
बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह (फाइल फोटो)
बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BJP नेता दयाशंकर को थानाध्यक्ष ने दी बधाई
  • वायरल हुआ SHO राजकुमार का ये वीडियो
  • बलिया पुलिस ने मामले में दिए जांच के आदेश

UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव के अपने ही सियासी रंग हैं. हर दिन कुछ ना कुछ देखने को मिलता है. अब एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें एक थानाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता दयाशंकर सिंह को चुनाव नतीजों से पहले ही कैबिनेट मंत्री बनने की शुभकामनाएं देते हुए दिखाई देता है. बता दें कि दयाशंकर सिंह बलिया सदर विधानसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनावी रण में हैं.
 
वायरल वीडियो में SHO का ये बयान

Advertisement

वायरल वीडियो में दिखता है कि जैसे ही दयाशंकर सिंह की कार सामने से आकर थोड़ी धीमी होती है. वैसे ही एसएचओ सामने से आते हैं और कहते हैं, 'मैं सर आपका थानाध्यक्ष हूं. कैबिनेट मंत्री की शुभकामनाएं देते हुए आपको स्कॉर्ट करते हुए चल रहा हूं.'

इसके बाद दुबहड़ के थानाध्यक्ष राज कुमार का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. यह वीडियो 2 मार्च का बताया जा रहा है और दुबहड़ थानाक्षेत्र का ही है. 

मामले में जांच के आदेश

वायरल वीडियो के इस मामले में जांच सीओ सदर को सौंपी गई है. आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी हुए हैं. बलिया पुलिस के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट में लिखा गया, 'क्षेत्राधिकारी नगर को जांच/आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया.' 

कहां जा रहे थे दयाशंकर सिंह?

जानकारी के मुताबिक, दयाशंकर सिंह के एक मित्र के पिता का निधन हुआ था. जहां पर वो अपने साथियों के साथ पहुंचे थे. उसी समय कुछ लोगों से विवाद हुआ. यह वीडियो उसी समय का बताया जा रहा है. बता दें कि दयाशंकर सिंह बीजेपी के कद्दावर नेता हैं. दयाशंकर सिंह मूल रूप से बिहार के बक्सर के रहने वाले हैं, जो बलिया से सटा हुआ है. उनकी पढ़ाई-लिखाई और शुरुआती राजनीति बलिया की ही रही है. इसीलिए बीजेपी ने जब सरोजनी नगर सीट से उनका टिकट काटा, तो बलिया नगर से दे दिया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement