उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 2022 का विधानसभा चुनाव प्रथम चरण में होना है. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपने-अपने हत्कंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में मुजफ्फरनगर सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कपिल देव व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कह रहे हैं कि देश मे डेढ़ सौ करोड़ लोगों को वैक्सीन लग गई है ,जिसे नहीं लगवानी वो तो खाले जहर.
'अखिलेश यादव होते तो वैक्सीन के लिए दंगे हो जाते'
उन्होंने आगे कहा- अगर अखिलेश यादव होते मुख्यमंत्री या कोई और होता तो क्या लग जाती वैक्सीन? प्रदेश में दंगे हो जाते, कत्लेआम हो जाते, पहले मैं लगवाऊंगा. अभी डेढ़ सौ करोड़ लोगों को वैक्सीन लग गया, ना देश मे दंगा हुआ ना और कुछ.
बीजेपी विधायक की गाड़ी पर हमला
इधर, बुधवार देर रात भाजपा के एक अन्य प्रत्याशी और वर्तमान विधायक विक्रम सैनी पर चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों द्वारा विरोध और उनकी गाड़ी पर हमला करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक खतौली विधा सभा से भाजपा प्रत्याशी विक्रम सैनी बुधवार देर रात मन्नवरपुर गांव में गए थे जहां कुछ ग्रामीणों से विधायक विक्रम सैनी की बातों- बातों में नोकझोंक हो गई.
विधायक द्वारा धमकाया जाने से नाराज ग्रामीणों ने विधायक पर हमला कर दिया जिससे विधायक को गाड़ी में बैठकर वहां से भागना पड़ा. वहीं इस पूरे मामले में विधायक विक्रम सैनी का कहना है कि खतौली से गठबंधन प्रत्याशी राजपाल सैनी के समर्थकों द्वारा मेरा विरोध किया गया था, हमला करने जैसी कोई बात नहीं है.
'गठबंधन प्रत्याशी राजपाल सैनी के समर्थकों ने की गाली गलौच'
ग्रामीणों का कहना है कि कल बुधवार शाम विधायक विक्रम सैनी जी ग्रामीणों के बीच पहुंचे थे लेकिन गठबंधन प्रत्याशी राजपाल सैनी के समर्थकों ने विधायक विक्रम सैनी के साथ गाली गलौज और अभद्रता की. ग्राम प्रधान प्रमोद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा कोई बड़ा मामला नहीं है. विक्रम सैनी कल ग्रामीणों के बीच पहुंचे थे. उनका स्वागत किया गया लेकिन गठबंधन प्रत्याशी के कुछ समर्थकों ने शराब पीकर उनके साथ गाली गलौज की और वे वहां से निकल गए. उनपर हमले की बात झूठी है. ऐसा कोई बड़ा मामला नहीं है.