scorecardresearch
 

UP Election: बीजेपी प्रत्याशी के गले में डाल दी नोटों की माला, पहना दी दूल्हे की पगड़ी

यूपी में चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. बरेली कैंट से बीजेपी प्रत्याशी संजीव अग्रवाल को उनके कार्यालय उद्घाटन के मौके पर उनके गले में नोटों की माला डाल दी गई, इसके बाद दूल्हे की पगड़ी भी पहना दी. जो इस समय चर्चा का विषय बन गया है. 

Advertisement
X
बीजेपी प्रत्याशी के गले में डाल दी नोटों की माला
बीजेपी प्रत्याशी के गले में डाल दी नोटों की माला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में इस समय चुनाव प्रचार जोरों पर है
  • BJP प्रत्याशी के गले में नोटों की माला

यूपी चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन जारी है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में सबसे पहले वाेटिंग होगी. इसके लिए हर जिले में गहमा-गहमी शुरू गई है. पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ चुका है. हर रोज कहीं ना कहीं अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. इस बीच बरेली कैंट से भाजपा प्रत्याशी संजीव अग्रवाल को उनके कार्यालय उद्घाटन के मौके पर उनके गले में नोटों की माला डाल दी गई, इसके बाद दूल्हे की पगड़ी भी पहना दी. जो इस समय चर्चा का विषय बन गया है. 

Advertisement

संजीव अग्रवाल के गले में नोटों की माला डाली

भारतीय जनता पार्टी ने बरेली कैंट से विधायक और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल का टिकट काटकर उनकी जगह संजीव अग्रवाल को कैंट से उम्मीदवार बनाया है. उनके कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर उन्हें दूल्हे की तरह नोट की माला पहनाई गई साथ ही पगड़ी भी सर पर सजाई गई, जिससे वह प्रत्याशी कम दूल्हा ज्यादा लग रहे थे. लेकिन इन सबके बीच  उनके कार्यालय पर बधाई देने वालों की भीड़ जुट गई. इस दौरान लोग ये भूल गए कि कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है. लोग एक दूसरे को गले मिलकर बधाई देते नजर आए. 

बरेली में चर्चित विधायक का कटा टिकट 

बीजेपी के सबसे चर्चित और विवादित विधायक का भाजपा ने टिकट काट दिया है. बिथरी चैनपुर से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल का टिकट काटकर उनकी जगह डॉक्टर रघुवेन्द्र शर्मा को भाजपा ने टिकट दिया है. डॉ रघुवेन्द्र शर्मा संघ से जुड़े हुए है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि 80 तो हमारे है जो 20 फीसदी बचे है उन्हें भी हम अपना बनाएंगे. उन्होंने कहा कि उन 20 फीसदी को भी हमने बिजली, पानी, गैस, सड़क सब कुछ दिया है.

Advertisement

बीजेपी में असंतोष की कोई बात नहीं 

ट्रिपल तलाक कानून बनाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा एक परिवार है और परिवार में असंतोष की कोई बात नहीं. मैंने पिछली बार भी टिकट मांगा था लेकिन मिला नहीं.  इस बार मुझे टिकट मिला है हो सकता है अगली बार पार्टी मुझे टिकट न दे. यहां ये मुद्दा नही की प्रत्याशी कौन है.  यहां प्रत्याशी कमल का फूल है. टिकट कटने के बाद बीजेपी विधयाक पप्पू भरतोल ने  कुछ भी बोलने से माना कर दिया.

ये भी पढ़ें

 


Advertisement
Advertisement