यूपी चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन जारी है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में सबसे पहले वाेटिंग होगी. इसके लिए हर जिले में गहमा-गहमी शुरू गई है. पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ चुका है. हर रोज कहीं ना कहीं अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. इस बीच बरेली कैंट से भाजपा प्रत्याशी संजीव अग्रवाल को उनके कार्यालय उद्घाटन के मौके पर उनके गले में नोटों की माला डाल दी गई, इसके बाद दूल्हे की पगड़ी भी पहना दी. जो इस समय चर्चा का विषय बन गया है.
संजीव अग्रवाल के गले में नोटों की माला डाली
भारतीय जनता पार्टी ने बरेली कैंट से विधायक और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल का टिकट काटकर उनकी जगह संजीव अग्रवाल को कैंट से उम्मीदवार बनाया है. उनके कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर उन्हें दूल्हे की तरह नोट की माला पहनाई गई साथ ही पगड़ी भी सर पर सजाई गई, जिससे वह प्रत्याशी कम दूल्हा ज्यादा लग रहे थे. लेकिन इन सबके बीच उनके कार्यालय पर बधाई देने वालों की भीड़ जुट गई. इस दौरान लोग ये भूल गए कि कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है. लोग एक दूसरे को गले मिलकर बधाई देते नजर आए.
बरेली में चर्चित विधायक का कटा टिकट
बीजेपी के सबसे चर्चित और विवादित विधायक का भाजपा ने टिकट काट दिया है. बिथरी चैनपुर से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल का टिकट काटकर उनकी जगह डॉक्टर रघुवेन्द्र शर्मा को भाजपा ने टिकट दिया है. डॉ रघुवेन्द्र शर्मा संघ से जुड़े हुए है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि 80 तो हमारे है जो 20 फीसदी बचे है उन्हें भी हम अपना बनाएंगे. उन्होंने कहा कि उन 20 फीसदी को भी हमने बिजली, पानी, गैस, सड़क सब कुछ दिया है.
बीजेपी में असंतोष की कोई बात नहीं
ट्रिपल तलाक कानून बनाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा एक परिवार है और परिवार में असंतोष की कोई बात नहीं. मैंने पिछली बार भी टिकट मांगा था लेकिन मिला नहीं. इस बार मुझे टिकट मिला है हो सकता है अगली बार पार्टी मुझे टिकट न दे. यहां ये मुद्दा नही की प्रत्याशी कौन है. यहां प्रत्याशी कमल का फूल है. टिकट कटने के बाद बीजेपी विधयाक पप्पू भरतोल ने कुछ भी बोलने से माना कर दिया.
ये भी पढ़ें