scorecardresearch
 

यूपीः चुनावी साल में BJP का आम्बेडकर कार्ड, लखनऊ में लगेगी 25 फीट ऊंची प्रतिमा

विधानसभा चुनाव से ऐन पहले दलितों को लुभाने के लिए आम्बेडकर स्मारक के निर्माण का ऐलान किया गया है. इस स्मारक में डॉक्टर आम्बेडकर की 25 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित किए जाने की योजना है.

Advertisement
X
डॉक्टर भीमराव आंबेडकर (फाइल फोटो)
डॉक्टर भीमराव आंबेडकर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राष्ट्रपति कर सकते हैं स्मारक का शिलान्यास
  • डॉक्टर आम्बेडकर की लगेगी 25 फीट की प्रतिमा

यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले सियासी दलों ने अपनी तैयारियों और रणनीति को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी एक्टिव मोड में आ चुकी है. बीजेपी की नजर अब दलित वोट बैंक को अपने पाले में करने पर है. बीजेपी दलितों को लुभाने में जुटी है. अब इसी कोशिश में सरकार ने आम्बेडकर कार्ड भी खेल दिया है.

Advertisement

विधानसभा चुनाव से ऐन पहले दलितों को लुभाने के लिए आंबेडकर स्मारक के निर्माण का ऐलान किया गया है. इस स्मारक में डॉक्टर आम्बेडकर की 25 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित किए जाने की योजना है. इस स्मारक का निर्माण यूपी की राजधानी लखनऊ में कराए जाने की योजना है. कहा जा रहा है कि लखनऊ के लोक भवन में 29 जून को आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस स्मारक का शिलान्यास कर सकते हैं.

आम्बेडकर स्मारक के निर्माण को बीजेपी की ओर से मायावती की तर्ज पर दलितों को लुभाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. इस स्मारक का निर्माण लखनऊ के ऐशबाग इलाके में कराया जा सकता है. इस बड़े स्मारक में बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की 25 फीट की प्रतिमा के अलावा कन्वेंशन सेंटर, पुस्तकालय और अन्य दूसरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जानी हैं.

Advertisement

 

गौरतलब है कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने कार्यकाल में आम्बेडकर पार्क जैसे कई भव्य स्मारक लखनऊ से लेकर नोएडा तक बनवाए जो आज भी दलितों के सबसे बड़े स्मारक और प्रतीक चिह्न के तौर पर जाने जाते हैं. मायावती की ओर से स्मारक निर्माण की आलोचक रही बीजेपी भी दलित वोट बैंक में सेंधमारी के लिए अब कुछ उसी राह पर चलती नजर आ रही है.

 

Advertisement
Advertisement