scorecardresearch
 

UP Elections: बीजेपी ने कसी कमर, इन 24 लोगों को मिली चुनाव की रणनीति बनाने की जिम्मेदारी

राज्य चुनाव समिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, संगठन महामंत्री सुनील बंसल आदि को शामिल किया गया है.

Advertisement
X
सीएम योगी (फाइल फोटो)
सीएम योगी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में बिछने लगी चुनावी चौसर
  • बीजेपी ने 24 सदस्यीय समित बनाई

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. लिहाजा बुधवार को चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने राज्य चुनाव समिति की घोषणा कर दी है. जानकरी के मुताबिक यह समिति ही चुनाव में पार्टी की रणनीति बनाने का काम करेगी. समिति में 24 लोगों को शामिल किया गया है.

Advertisement

राज्य चुनाव समिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, संगठन महामंत्री सुनील बंसल, बेबी रानी मौर्य, एसपी सिंह बघेल, साध्वी निरंजन ज्योति, संजीव बालियान, रमापति त्रिपाठी समेत 19 लोग प्रदेश चुनाव समिति में लिए गए हैं. इसके साथ ही एक पदेन सदस्य और 4 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए हैं.

इन चेहरों को किया शामिल

बता दें भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी तैयारियों के लिए मैदान में उतर चुकी है. हाल ही में भाजपा ने यूपी में जन विश्वास यात्रा का आयोजन किया था. इसमें भाजपा के बड़े नेता शामिल हुए थे. वहीं अब विधानसभा चुनाव में दमखम से उतरने और चुनावी रणनीति को मजबूत करने के लिए समिति की घोषणा की गई है. 

 

Advertisement
Advertisement