यूपी विधानसभा चुनाव के तीन चरणों के लिए मतदान हो चुका है. चौथे चरण के लिए भी चुनाव प्रचार थम चुका है. आतंक के लिए साइकिल के इस्तेमाल के मसले पर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच सियासत तेज है. इन सबके बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी चुनाव, साइकिल पर सियासत से लेकर पंजाब, उत्तराखंड और गोवा चुनाव को लेकर आजतक से बातचीत की है.
टीवी टुडे नेटवर्क के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल से बातचीत में जेपी नड्डा ने दावा किया कि बीजेपी यूपी में 00 से अधिक सीटें जीतने जा रही है और नतीजा एकतरफा आएगा. उन्होंने कहा कि हमारे किसी भी वक्तव्य से डेवलपमेंट गायब नहीं है. हम विकास के बारे में भी कहते हैं लेकिन सामने वाले का इंटेंशन क्या है, उसे भी एक्सपोज करना है या नहीं? अगर वह जिन्ना के बारे में इंटेशनली बोलेंगे तो ये लोगों के सामने लाना हमारी जिम्मेदारी है या नहीं? हम चुनाव को उधर ले जा रहे हैं, ऐसा नहीं है. जेपी नड्डा ने कहा कि यूपी की जनता समझदार है. जनता को पता है कि समाजवादी साइकिल का संबंध आतंकियों से है तो ये बताना हमारी जिम्मेदारी है और साइकिल समाजवादी पार्टी का सिंबल है.
ये भी पढ़ें- जिन्ना से शुरू हुई जंग आतंकवाद पर आई, तीन चरण बाद बीजेपी को क्यों बदलना पड़ा नैरेटिव?
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि विकास के चैंपियन हम ही हैं. अखिलेश जी अपने भाषण में विकास को क्यों नहीं लाते. ये सिर्फ शिलान्यास करने में एक्सपर्ट हैं. रुमाल रखने से रिजर्वेशन नहीं होता है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बाद जितने भी चुनाव हुए, उनमें बीजेपी जीती है. यह चुनाव न मंडल का है और न कमंडल का है. यह चुनाव विकास का है. यह चुनाव सुरक्षा का है. जेपी नड्डा ने कहा कि इनको पता नहीं है कि इनका वोट नीचे से खिसक गया है. यूपी की योगी सरकार में प्रोइनकम्बेंसी है, एंटीइनकम्बेंसी नहीं.
ये भी पढ़ें- वो मामले जिनका जिन्न अखिलेश को कर रहा है परेशान, आतंकवाद पर घेर रहे हैं PM मोदी- CM योगी
उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब जातियों के आधार पर वोट पड़ते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है. 2017 का चुनाव आया तो सपा और कांग्रेस साथ आए. 2019 में सपा और बसपा साथ आए. अब सपा और राष्ट्रीय लोक दल साथ आए हैं. नेताओं और पार्टी के साथ आने से वोट मिल जाता है, ऐसा नहीं होता. ये गलतफहमी है इन लोगों को. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं को रोजगार चाहिए, इसमें कोई दो राय नहीं है. युवाओं को पता है कि रोजगार भी बीजेपी सरकार से ही मिलेगा.
वोटर किसके साथ, ये सबको पता है
जेपी नड्डा ने कहा कि योगीजी सुबह नहीं जगते? वे पता नहीं किस दुनिया में हैं. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के बीजेपी का साथ छोड़कर सपा से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि 2019 में ओमप्रकाश राजभर हमारे साथ नहीं थे. वे तब जा चुके थे और सपा-बसपा ने मिलकर चुनाव लड़ा लेकिन वोटर किसके साथ है, ये सबको पता है.
करहल में परेशानी में हैं अखिलेश
बीजेपी अध्यक्ष ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि करहल में वे मुलायम सिंह को चुनाव में क्यों लाए? और कहीं प्रचार में क्यों नहीं गए? इसका मतलब है कि अखिलेश परेशानी में हैं. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में जाने से फर्क नहीं पड़ता. मौर्याजी अखिलेश से मिल जाएं तो इसका मतलब ये नहीं कि वोटर भी मिल ही जाएगा. जेपी नड्डा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ हमारे वरिष्ठ नेता हैं. हमारी पार्टी में सभी लोग सभी कुछ मिलकर के ही करते हैं.
हिंदू-मुसलमान कराने में नहीं विश्वास
जेपी नड्डा ने कर्नाटक में हिजाब को लेकर चल रहे विवाद के यूपी चुनाव से कनेक्शन को लेकर सवाल पर कहा कि ये मामला न्यायालय के अधीन है. लोग इसे उछालने और हवा देने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि हमारा कभी भी हिंदू-मुस्लिम कराने में विश्वास नहीं रहा है. हम राष्ट्रीय हित मे बात करते हैं. हम समाज को तोड़ने के लिए कभी बात नहीं करते. हम संविधान को मानने वाले लोग हैं. नड्डा ने कहा कि पारिवारिक पार्टियां स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं हैं. कांग्रेस भी अब भाई-बहन की पार्टी बनकर रह गई है. ये रीजनल पार्टियां कुर्सी के लिए लड़ती हैं बस.
पंजाब में सरकार बनाना नहीं, विस्तार प्राथमिकता
उन्होंने पंजाब को लेकर कहा कि बीजेपी पंजाब में पहली बार अपने बल पर चुनाव लड़ रही है, 65 सीट पर चुनाव लड़ रही है. लोगों में हमारे प्रति आकर्षण है. लोग बीजेपी के सिंबल पर लड़ने को आए. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अभी के अनुमान से लग रहा है कि किसी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा. अभी तो हंग असेंबली के आसार नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में हमारी प्राथमिकता किसी की सरकार बनाना नहीं, जमीनी स्तर पर विस्तार करना है. जेपी नड्डा ने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और कहा कि इनके बोल में और काम मे जमीन-आसमान का फर्क दिखता है. इनकी क्रेडिबिलिटी नहीं है.
आतंकी संगठन से संबंध पर केजरीवाल क्यों नहीं बोलते
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल क्यों नहीं बोलते हैं कि उनका किसी आतंकी संगठन या खालिस्तान से सम्बंध है? उन पर जो आरोप लगे, उसका खंडन भी उनकी ओर से नहीं किया गया है. वे बात को घुमा रहे हैं. उन पर सीरियस आरोप लगा है और उन्हें हां या ना में जवाब देना चाहिए. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि हमने कुमार विश्वास को कोई भी ईंधन नहीं भरा है. गोवा में सरकार बनाने का दावा करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि वहां बीजेपी मजबूती से लड़ रही है. बहुत लोग भी जुड़े हैं और हम अपने बल पर सरकार बनाएंगे. उत्तराखंड को लेकर उन्होंने कहा कि वहां माहौल देर से बना लेकिन सरकार हम बना रहे हैं. हंग असेम्बली नहीं होगी.