scorecardresearch
 

राकेश टिकैत की टक्कर में बीजेपी के ट्रैक्टर, 16 से 30 नवंबर तक पूरे यूपी में रैली

बीजेपी किसान आंदोलन की वजह से जरा सा भी जोखिम नहीं लेना चाहती है. किसान आंदोलन का चेहरा बन चुके राकेश टिकैत के काउंटर में बीजेपी किसान मोर्चा यूपी में ट्रैक्टर रैली के जरिए 2022 के लिए चुनावी माहौल बनाने की कवायद करेगी.

Advertisement
X
बीजेपी किसान ट्रैक्टर रैली
बीजेपी किसान ट्रैक्टर रैली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में बीजेपी किसान ट्रैक्टर रैली निकालेगी
  • 2022 चुनाव में किसानों को साधने का प्लान
  • कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन

कृषि कानूनों के खिलाफ देश में लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन को भले ही केंद्र की मोदी सरकार अनदेखा कर रही हो, लेकिन यूपी चुनाव को देखते हुए बीजेपी किसानों को साधने की कवायद में है. बीजेपी किसान आंदोलन की वजह से जरा सा भी जोखिम नहीं लेना चाहती है. किसान आंदोलन का चेहरा बन चुके राकेश टिकैत के काउंटर में बीजेपी किसान मोर्चा यूपी में ट्रैक्टर रैली के जरिए 2022 के लिए चुनावी माहौल बनाने की कवायद करेगा.

Advertisement

किसान आंदोलन को हवा देता रहा विपक्ष उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इसके सहारे बीजेपी और किसानों के बीच पाला खिंचवाने की मंशा में है. वहीं, सत्ताधारी दल बीजेपी ने भी अपनी पूरी तैयारी कर रखी है. उत्तर प्रदेश में आंदोलन के असर को सिरे से खारिज करने के लिए बीजेपी किसान मोर्चा किसानों से संपर्क, संवाद और संबंध मजबूत करने की साथ-साथ अब माहौल बनाने का भी काम करेगा.

यूपी में निकलेगी बीजेपी की ट्रैक्टर रैली

किसान आंदोलन और गन्ना किसानों की नाराजगी से चिंतित यूपी की योगी सरकार को राहत देने के लिए बीजेपी किसान मोर्चा ने खास रणनीति तैयार की है. यूपी बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह के अगुवाई में प्रदेश भर में ट्रैक्टर रैली निकालेगी. इसका आगाज पूर्वांचल के मऊ जनपद में 16 नवंबर को कामेश्वर सिंह करेंगे. उन्होंने बताया कि 16 से 30 नवंबर तक प्रदेश व्यापी ट्रैक्टर रैली का आयोजन बीजेपी किसान मोर्चा के द्वारा किया जाएगा. 

Advertisement

कामेश्वर सिंह ने कहा रैली के माध्यम से हम मोदी और योगी सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों के हित में केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार ने जितना किया है, उतना काम आजादी के बाद किसी भी सरकार ने नहीं किया. केंद्र और यूपी की भाजपा सरकार किसानों के लिए हर संभव मदद का प्रयास कर रही है. किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. अब ट्रैक्टर रैली के जरिए किसानों को समझाने और 2022 के चुनाव में बीजेपी के पक्ष में करने की योजना है. 

उन्होंने कहा कि हम अपने किसान मोर्चे के जरिए यूपी के किसानों को कृषि कानून के फायदें के बारे में बताएंगे. साथ ही यह समझाने की कोशिश होगी कि कैसे विपक्ष इसे मुद्दा बना कर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. यूपी की हर जिले में कम से कम चार से पांच सौ ट्रैक्टर लेकर किसान रैली करेंगे. इसका आगाज मऊ जिले के सोनीधापा के सामने स्थित मैदान से ट्रैक्टर रैली को किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. किसान मोर्चा का यह ट्रैक्टर रैली 15 दिनों तक चलेगी, जिमें बीजेपी के तमाम बड़े नेता अलग-अलग जिलों में शामिल होंगी. 

Advertisement

दरअसल, बीजेपी भी जानती है कि भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का असर पूरे उत्तर प्रदेश में बहुत नहीं पड़ेगा, लेकिन पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में टिकैत का आंदोलन चोट कर सकता है. इसके बावजूद भाजपा जोखिम लेने के मूड में नहीं है. इसीलिए बीजेपी किसानों के बीच खुद उतरकर उन्हें साधने की बीड़ा उठाया है. इतना ही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ भी किसान बहुल वाले पश्चिम यूपी और तराई के बेल्ट में विकास योजनाओं की सौगात देकर उनके गुस्से को कम करने के अभियान में जुटे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement