scorecardresearch
 

UP Election: टिकट न मिलने पर फूट-फूट कर रोईं भाजपा नेता पुष्पा शाही, कहा- निर्दलीय चुनाव लड़ूंगी

UP Election 2022: विधानसभा चुनावों में टिकट न मिलने पर नेताओं का दर्द छलक रहा है. अब देवरिया से रामपुर कारखाना विधानसभा सीट से टिकट की बांट जोह रही पुष्पा शाही ने जनता के सामने फूट-फूटकर अपना दर्द जाहिर किया. बता दें कि उनकी जगह भाजपा ने सुरेंद्र चौरसिया को उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement
X
टिकट कटने पर पुष्पा शाही फूट-फूटकर रोने लगीं
टिकट कटने पर पुष्पा शाही फूट-फूटकर रोने लगीं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टिकट कटने से आहत हैं पुष्पा शाही
  • निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा को लेकर नेताओं की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. जिनके खाते में टिकट आ रहा है वह तो पूरे उत्साह के साथ मैदान में उतर रहे हैं, लेकिन जिन नेताओं की टिकट कट रही है, वह फूट-फूट कर रोने से लेकर वह पार्टी पर ही तमाम आरोप लगा रहे हैं. 

Advertisement

अब देवरिया जिले के रामपुर कारखाना विधानसभा सीट को ही देख लीजिए. यहां से टिकट न मिलने पर आहत भाजपा नेत्री पुष्पा शाही भीड़ के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं. साथ ही आरोप लगाया कि उन्होंने बीजेपी के लिए जमकर प्रचार किया, लेकिन पार्टी ने टिकट काट दिया.

रामपुर कारखाना विधानसभा से भाजपा नेत्री पुष्पा शाही ने कहा कि हम भाजपा की सेवा कर रहे थे. पूरे क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे. इतना करने के बाद भी हमारा टिकट काट दिए हैं. हर साल मेरा स्थान पहला आया था उसके बावजूद भी मेरा टिकट काट दिया गया. पुष्पा ने कहा कि जो जनता के बीच काम करेगा, उसको टिकट नहीं दिया जाएगा, जो नेतागिरी करेगा उसको टिकट दिया जाएगा. 

बता दें कि देवरिया जिले के रामपुर कारखाना से भाजपा ने सुरेंद्र चौरसिया को उम्मीदवार बनाया है. वहीं पुष्पा शाही के पति गिरजेश उर्फ गुड्डू शाही ने कहा कि आम जनता के बीच जाएंगे. वहीं पुष्पा शाही ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement