योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अलीगढ़ में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव को टीपू सुल्तान कह दिया. उन्होंने धर्म विशेष की राजनीति करने के सवाल पर कहा कि सवाल करने वाले लोग खुद ही सवाल करके कटघरे में खड़े हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने कभी भी कोई मेहनत नहीं की, उसको मुलायम सिंह ने राजगद्दी सौंप दी. अखिलेश यादव को 'टीपू सुल्तान' बना दिया.
एजेंसी के अनुसार, मंत्री नंद गोपाल ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लैपटॉप पर वीडियो गेम में पूरे 5 साल बिता दिए. नंद गोपाल नंदी ने कहा कि अखिलेश यादव ने यूपी में गुंडागर्दी को चरम पर पहुंचा दिया.
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव आज मुस्लिम वोट लेने के लिए तमाम उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं. वे कभी जिन्ना को आदर्श बता देते हैं. मंत्री ने कहा कि टोंटी जैसी छोटी बात मैं नहीं करूंगा, क्योंकि वह जगजाहिर है. मैं वह बात भी नहीं कहूंगा, जो कि वह भाजपा की वैक्सीन है, हम नहीं लगवाएंगे.
मंत्री बोले: मुलायम सिंह ने वैक्सीन लगवाकर भ्रम दूर किया
मंत्री ने कहा कि मुलायम सिंह को मैं धन्यवाद देना चाहूंगा, क्योंकि उन्होंने बेटे द्वारा फैलाए गए भ्रम को दूर किया. खुद वैक्सीन लगवाकर इस देश के डॉक्टर और वैज्ञानिकों का सम्मान किया. जो ओसामा बिन लादेन को कल आदर्श बता दें, राष्ट्रपिता बता दें, वह धर्म विशेष की राजनीति कर रहे हैं या हम कर रहे हैं.
मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव ने मुस्लिम समाज को हमेशा डराकर वोट लेने का काम किया. उनके विकास के लिए कभी काम नहीं किया. उनका बेटा स्कूटर बनाता रहे, पंक्चर लगाने, एसी बनाने का काम करता रहे. केवल और केवल उनको अशिक्षित रखकर, डराकर वोट लेने का काम किया है. उनके साथ राजनीति की है.