उत्तर प्रदेश के मेरठ में गुरुवार को हुए मतदान के बीच कई बड़ी घटनाएं हुईं. जहां दक्षिण क्षेत्र में विधानसभा के प्रत्याशी आदिल चौधरी और सपा नेता विपिन मनोठिया पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा हमला करने का आरोप है और सपा नेता विपिन मोनोठिया को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का आरोप है. जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं सरधना क्षेत्र में भाजपा विधायक संगीत सोम पर पीठासीन अधिकारी को थप्पड़ मारने और अभद्रता करने का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने सरधना थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
आरोप है कि मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी को भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम ने धमकाया और थप्पड़ भी मारा, जिस पर हंगामा हो गया. पुलिस ने संगीत सोम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि मतदान के दौरान सरधना के सलावा गांव के प्राथमिक विद्यालय के बूथ नंबर 131 पर भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम पहुंचे और वहां मौजूद पीठासीन अधिकारी से धीमा मतदान होने की वजह पूछी, जिस पर पीठासीन अधिकारी ने कहा कि मतदान सही चल रहा है और सीसीटीवी वीडियो रिकॉर्डिंग भी हो रही है.
मुकदमे में लिखा गया है कि इस बात पर भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम आगबबूला हो गए और पीठासीन अधिकारी से गाली गलौज, अभद्रता करने लगे और पीठासीन अधिकारी को थप्पड़ मारे. जिसके बाद वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया और कैमरे को उठाकर बाहर ले गए.
पुलिस ने अपनी ओर से संगीत सोम के खिलाफ थाना सरधना में मुकदमा दर्ज कर लिया है. संगीत सोम पर 332,353,504,506,392,171एफ,188 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.