scorecardresearch
 

BJP विधायक संगीत सोम के बिगड़े बोल, कहा- अखिलेश यादव ने हिंदू-मुसलमान दोनों को मरवाया

2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगे का जिक्र करते हुए बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा, 'हमने मुजफ्फरनगर दंगा भी देखा है, तुमने (अखिलेश यादव) हिंदू भी मरवाए और मुसलमान भी मरवाए, तुमने सच्चाई को सच्चाई नहीं कहा.'

Advertisement
X
बीजेपी विधायक संगीत सोम (फाइल फोटो)
बीजेपी विधायक संगीत सोम (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संगीत सोम ने अखिलेश यादव को किया चैलेंज
  • कहा- सपा अगर 22 सीटें भी जीत गई तो राजनीति छोड़ दूंगा

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले विवादित बयानों का सिलसिला शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक संगीत सोम ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश ने हिंदू-मुसलमान दोनों को मरवाया है.

Advertisement

रविवार को सरधना में एक सड़क के लोकार्पण के समय बीजेपी विधायक संगीत सोम ने अखिलेश यादव को चैलेंज करते हुए, 'अखिलेशजी आप आरी से कटवाने की बात कर रहे हो, आप की औकात नहीं है, आप अभी टि्वटर-टि्वटर खेल रहे हो, 5 साल में कभी लखनऊ से निकले हो तो बता दें, जब कोई बाहर ही नहीं निकला तो उसे बीमारी होती कैसे.' 

सपा अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा, 'अखिलेशजी 25 साल के सपने मत देखो, 25 साल के लिए सो जाओ, विदेश में जो घर खरीद रखा है, वहां चले जाओ, उत्तर प्रदेश की जनता आपको 25 साल देखना नहीं चाहती, क्योंकि आपने जो 5 साल में किया है, वह हमें और जनता को सब पता है.'

2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगे का जिक्र करते हुए बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा, 'हमने मुजफ्फरनगर दंगा भी देखा है, तुमने (अखिलेश यादव) हिंदू भी मरवाए और मुसलमान भी मरवाए, तुमने सच्चाई को सच्चाई नहीं कहा, यदि हमारे दो-दो युवाओं की मौत ना होती तो मुजफ्फरनगर दंगा नहीं होता.'

Advertisement

बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा, 'सपा की इस बार 22 सीट से ज्यादा आ जाए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.' इस कार्यक्रम में संगीत सोम के साथ मुजफ्फरनगर से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी मौजूद रहे.

 

Advertisement
Advertisement