भाजपा के राष्ट्र अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधा. नड्डा ने कहा, अखिलेश यादव पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. क्योंकि आज के दिन मैं क्या कहूं, मैं यहां राम लला के दर्शन करने आया हूं. यह वही अयोध्या है, जहां उनकी सरकार में गोलियां चलाई गई थीं.
जेपी नड्डा ने पीएम मोदी पर अखिलेश यादव के बयान को लेकर कहा, जिसकी जैसी सोच, वैसा ही वह बोलेगा. जेपी नड्डा ने कहा, हम काशी तक आए थे और और राम लला के दर्शन न करते तो यह यात्रा अधूरी रहती. चुनाव से इस यात्रा का कोई संबंध नहीं है. यह यात्रा हमारी आस्था से है.
श्री अयोध्या जी में माँ सरयू जी के दर्शन व पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/KIGKip0ruF
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 15, 2021
नड्डा ने कहा, हम सभी के मन में एक तमन्ना थी कि भव्य राम मंदिर बने और आज खुशी की बात है कि करोड़ों भारतवासियों का सपना पूरा हो रहा है. हम काशी आए थे तो हम सब की इच्छा थी कि हम राम लला के दर्शन करें, इसलिए हम यहां आए हैं.
नड्डा ने मुख्यमंत्रियों के साथ किए रामलला के दर्शन
इससे पहले जेपी नड्डा ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन किए. सभी ने हनुमान गढ़ी में भी पूजा अर्चना की. सरयू घाट पर भी आरती की.