scorecardresearch
 

BJP अध्यक्ष नड्डा बोले- केजरीवाल क्यों नहीं बोलते कि उनका किसी आतंकी संगठन या खालिस्तान से संबंध है?

JP Nadda on Aajtak: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे. उनका कहना है कि केजरीवाल ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन भी नहीं किया और वे बात को घुमाने में लगे हैं.

Advertisement
X
Aajtak के साथ जेपी नड्डा की बातचीत.
Aajtak के साथ जेपी नड्डा की बातचीत.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब में त्रिशंकु विधानसभा के आसार: नड्डा
  • यूपी में 300 सीटें जीतेंगे: जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने अरविंद केजरीवाल के बयान को छलावा करार दिया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल पर जो आरोप लगा, उसका खंडन भी उनकी ओर से नहीं किया गया है. वे बात को घुमा रहे हैं. नड्डा ने पूछा कि केजरीवाल क्यों नहीं बोलते हैं कि उनका किसी आतंकी संगठन या खालिस्तान से संबंध है?

Advertisement

'आजतक' के साथ खास बातचीत में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि गंभीर आरोपों पर जवाब देने की बजाए आम आदमी पार्टी के नेता बात को घुमाने में जुटे हैं. केजरीवाल के बोल और उनके एक्शन में जमीन आसमान का अंतर है. उनको कुमार विश्वास के आरोपों पर साफ-साफ जवाब देना चाहिए.

बता दें कि आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने हाल ही में दावा किया, ''अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा था कि एक दिन या तो वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे.''  

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर जेपी नड्डा ने कहा, राज्य में पांच प्रमुख दल चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए किसी एक पार्टी को बहुमत मिलने के आसार कम हैं, इसलिए त्रिशंकु विधानसभा के हालात बन सकते हैं. साथ नड्डा ने साफ किया कि शिरोमणि अकाली दल के साथ बीजेपी के गठबंधन की संभावना नहीं है. 

Advertisement

वहीं, पंजाब के चुनाव में बीजेपी की स्थिति पर नड्डा ने कहा कि हम गठबंधन में चुनाव लड़ते थे तो पंजाब की 117 सीटों में 23 सीटों पर सीमित हो जाते थे, इसलिए पंजाब में भाजपा का विस्तार नहीं हो पा रहा था. अब भाजपा को पहली बार सही तरीके से चुनाव लड़ने का मौका मिला है. पार्टी काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी.  
 
जब पूछा गया कि इस बार यूपी का चुनाव क्या काफी कठिन है? तो इस पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि साल 2017 का चुनाव आया तो सपा और कांग्रेस साथ आए. 2019 में सपा और बसपा साथ आए. अब सपा और राष्ट्रीय लोक दल साथ आए हैं. नेताओं और पार्टी के साथ आने से वोट मिल जाता है, ऐसा नहीं होता. इन लोगों को ये गलतफहमी है. नड्डा ने दावा किया कि यूपी में हवा बीजेपी के पक्ष में है और पार्टी को 300 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं. 

यूपी चुनाव में जिन्ना की चर्चा पर नड्डा ने कहा कि हम विकास के बारे में कहते हैं, लेकिन सामने वाले का इंटेंशन क्या है, उसे भी एक्सपोज करना हमारी जिम्मेदारी है.  अगर वह जिन्ना के बारे में इंटेशनली बोलेंगे तो इसे लोगों के सामने लाना हमारी जिम्मेदारी है या नहीं? उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि बतौर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 15 आतंकी घटनाओं के केस को वापस लेते हैं, जिनमें 500 लोगों की मुत्यु हुई और लगभग 2,000 लोग घायल हुए हैं. ये जनता के सामने लाना हमारी जिम्मेदारी है.

Advertisement

वहीं, पीएम मोदी के बयान पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता समझदार है. जनता को पता है कि समाजवादी साइकिल का संबंध आतंकियों से है, तो ये बताना हमारी जिम्मेदारी है और साइकिल समाजवादी पार्टी का सिंबल है. 

नड्डा ने कहा कि यूपी में  एंटी इनकम्बेंसी को नकार दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में प्रोइनकम्बेंसी है, एंटी इनकम्बेंसी नहीं है. एक जमाना था जब जातियों के आधार पर वोट पड़ते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि करहल में अखिलेश जी मुलायम सिंह को चुनाव में क्यों लाए? कहीं प्रचार में क्यों नहीं गए? इसका मतलब है कि अखिलेश परेशानी में हैं. 

वहीं, गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय नेता ने कहा कि  भाजपा मजबूती से लड़ रही है. गोवा में बहुत लोग भी हमारे साथ जुड़े हैं और हम अपने बल पर सरकार बनाएंगे.

साथ ही उत्तराखंड को लेकर कहा कि मौसम, कोरोना और अन्य चुनौतियों के कारण उत्तराखंड में माहौल देर से बना, लेकिन सरकार हम बना रहे हैं. हंग असेम्बली यानी त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी. 

'आजतक' से बातचीत में नड्डा ने कहा, कर्नाटक हिजाब मामला न्यायालय के अधीन है. न्यायालय इस पर फैसला करेगा और भारत संविधान के आधार पर चलता है. उन्होंने साफ किया कि यूपी चुनाव में हम लोगों ने विकास को मुद्दा रखा है. लोग इसे उछालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम यूपी चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ रहे हैं.

Advertisement

इसके अलावा बीजेपी सांसद जेपी नड्डा ने कर्नाटक के बजरंग दल कार्यकर्ता  हर्षा की हत्या को एक दुखदायी घटना बताया. उनका कहना है कि कानून अपना कार्य करेगा और जो लोग इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. ऐसी चीजें जब आती हैं तो सेंटीमेंट हाई हो जाते हैं. शांति बरकरार रखना, धैर्य बरकरार रखना, कानून पर विश्वास रखना इस पर हम हमेशा जोर देते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement