उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी जमीनी तैयारियों को तेज कर दिया है. मंडल अध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह लगातार बैठकें कर चुनावी रणनीति बना रहे हैं.
चुनावी अभियान और पार्टी की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं से चुनावी रणनीति और कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा.
धरातल पर बीजेपी की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्षों की बैठक में क्षेत्र प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा यूपी के प्रमुख शहरों जैसे गोरखपुर और कानपुर में लोगों को बीजेपी के समर्थन में एकजुट करने का जिम्मा खुद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा संभालेंगे जबकि काशी और अवध क्षेत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोगों के बीच बीजेपी के किए गए कामों का प्रचार करेंगे.
स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि ब्रज और पश्चिमी यूपी की कमान खुद बीजेपी के चाणक्य समझे जाने वाले और गृह मंत्री अमित शाह संभालेंगे और वहां बीजेपी को मजबूत करेंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि पूरे यूपी में विजय संकल्प यात्राओं के रूट और तारीखों पर चर्चा चल रही है और उसके लिए भी प्रभारी बना दिये गए हैं. बीजेपी के तमाम लोकप्रिय और वरिष्ठ नेताओं के विजय संकल्प यात्रा के तारीखों का ऐलान भी जल्द ही किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: