scorecardresearch
 

UP elections 2022: BJP ने बहेड़ी से छत्रपाल गंगवार और भोजीपुरा से बहोरन लाल मौर्य को दिया टिकट

BJP second list of UP candidates: बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट में बरेली जनपद की बहेड़ी सीट से छत्रपाल गंगवार और भोजीपुरा से बहोरन लाल मौर्य को उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement
X
बरेली जिले की बहेड़ी और भोजीपुरा सीट के उम्मीदवारों का ऐलान. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बरेली जिले की बहेड़ी और भोजीपुरा सीट के उम्मीदवारों का ऐलान. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • योगी सरकार में राजस्व राज्य मंत्री हैं छत्रपाल
  • 2017 के चुनाव में भोजीपुरा से जीत चुके बहोरन लाल मौर्य

बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट में बरेली जनपद की बहेड़ी सीट से छत्रपाल गंगवार और भोजीपुरा से बहोरन लाल मौर्य को उम्मीदवार बनाया है. जबकि इस जनपद की 9 विधानसभा सीटों में से 7 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा पार्टी पहले ही कर चुकी है. 

Advertisement

छत्रपाल सिंह गंगवार पहली बार वर्ष 2007 के चुनाव में बहेड़ी सीट से बीजेपी के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. तब उन्होंने समाजवादी पार्टी के अताउर्रहमान को पराजित किया था. इसके बाद 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के छत्रपाल सिंह ने बसपा के नसीम अहमद को करीब 42 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर जीत हासिल की थी.

इसके साथ ही बीजेपी ने 2017 के बाद अपने अनुभवी नेता बहोरन लाल मौर्य पर एक बार फिर विश्वास जताया है. बहोरन लाल 1996 में भी भोजपुरा सीट से बीजेपी को जीत दिला चुके हैं. उस दौरान इस विधायक को राजस्व मंत्री बनाया गया था.

बता दें कि बीजेपी ने पहली लिस्ट में जिन 107 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी, उनमें से 105 सीटों पर पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है. आज के दो नामों को शामिल कर लिया जाए तो पार्टी अबतक कुल 109 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.

Advertisement

बरेली जनपद  में बीजेपी के 9 प्रत्याशी:-

बरेली शहर- डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना

बरेली कैंट- संजीव अग्रवाल

मीरगंज- डॉक्टर डीसी वर्मा

फरीदपुर- प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल

आंवला- धर्मपाल सिंह

बिथरी चैनपुर- डॉक्टर रघुवेंद्र शर्मा

नबाबगंज- डॉक्टर एमपी आर्य  

बहेड़ी- छत्रपाल गंगवार

भोजीपुरा-  बहोरन लाल मौर्य

बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी, 20 से ज्यादा विधायकों के टिकट कटे, देखें पूरी लिस्ट 

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है.  चुनावों के नतीजे 10 मार्च को घोषित होंगे.  

यूपी विधानसभा के दूसरे चरण में 14 फरवरी को सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर जिले में वोटिंग होगी.  

 

Advertisement
Advertisement